मोदी इंडस्ट्रीज के चेयरमैन सेठ उमेश कुमार मोदी ने दिए 300 ऑक्सीजन सिलेंडर
Modi Industries Chairman Seth Umesh Kumar Modi gave 300 oxygen cylinders
24x7 गाजियाबाद न्यूज़
मोदी इंडस्ट्रीज के चेयरमैन सेठ उमेश कुमार मोदी ने कोराना संकट काल में कोविड मरीजों की सहायता के लिए मोदी स्टील से 300 आक्सीजन गैस सिलेंडर दिए हैं। गैस सिलेंडरों की पहले टेस्टिग होगी। इसके बाद उनमें आक्सीजन गैस भरकर लोगों के लिए उपलब्ध होगी।
यह भी पढ़ें:-लोनी स्थित मिठाई की दुकान में आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक
मोदी शुगर मिल के महाप्रबंधक पीआर डीडी कौशिक ने बताया कि कोरोना काल में आक्सीजन को लेकर मारामारी मच रही है। लोगों को भरे ही बात तो दूर खाली सिलेंडर भी उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं। ऐसे में सेठ उमेश कुमार मोदी ने जन सहायता के लिए मोदी स्टील इंडस्ट्री से 300 सिलेंडर लोगों के उपयोग के लिए दिए हैं। एसडीएम को इससे अवगत करा दिया गया है। एसडीएम ने उनको टेस्टिग के लिए इंदिरापुरम भिजवाया है। वहां से आने के बाद उनका उपयोग लोगों की सहायता के लिए हो सकेगा।
