Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

लोनी पुलिस ने पकड़े तीन शातिर वाहन चोर।



24x7 गाजियाबाद न्यूज़
लोनी।। कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता। लोनी पुलिस ने चेकिंग के दौरान एनसीआर क्षेत्र मे चोरी करने वाले 3 अभियुक्त गिरफ्तार जिनके कब्जे से तीन चोरी की मोटरसाइकिल चालू हालत मे व एक कटी हुई चोरी की मोटरसाइकिल व एक तमंचा 315 बोर व दो जिन्दा कारतूस 315 बोर व दो चाकू नाजायज बरामद किया हैं। 

लोनी पुलिस में शुक्रवार देर रात मुखबिर की सूचना पर करीब 2:00 बजे चेकिंग के दौरान सैफी कब्रिस्तान मुस्तफाबाद चौकी कस्बा से तीन अभियुक्तों को तीन चोरी की मोटरसाइकिल व प्लास्टिक  का कट्टा जिसमें 1 स्प्रीट मीटर (2) मोटर साइकिल टंकी पैशन प्रो (3) आगे का मथा मय लाईट दोनो साईड कवर पीछे की तरफ निकलने वाली शो (4) एक सीट (5) पिछला मढगाढ पीछे की लाईट, टूल सीट कवर व एक प्लास्टिक का कट्टा टुटा हुआ इंजन सिलवर के टुकडे, इंजन नम्बर के टुटे टुकडे, मोटर साईकिल सैलफ, इंजन की गलारी, इंजन के साथ गिरफ्तार किया है।
पूछताछ के दौरान तीनों अभियुक्तों ने अपना नाम इरफान पुत्र इरशाद निवासी मुस्तफाबाद गोसुलवारा मस्जिद के पास थाना लोनी जनपद गाजियाबाद, शहजाद पुत्र नूर अहमद निवासी दफ्तर वाली गली निकट हमजा मस्जिद के पास थाना लोनी गाजियाबाद, मौ0 मुस्ताक पुत्र इश्तायक निवासी टावर वाली गली से पहली गली निसार सैफी वाली मुस्तफावाद थाना लोनी गाजियाबाद बताया है। उन्होंने बताया है कि वह लोग अस्पताल के आसपास खड़े दोपहिया वाहनों को अपना निशाना बनाते थे और उसे दूरदराज इलाकों में बेच देते थे। अधिकांश लोग वाहनों के अलग अलग कर पुर्जे बेचा करते थे।

क्षेत्राधिकारी लोनी अतुल कुमार सोनकर ने बताया कि तीनों अभियुक्तों के पास से एक अदद तमन्चा व दो अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर व  02 अदद चाकू नाजायज,  5 फर्जी नम्बर प्लेट व तीन चोरी की मोटर साईकिल पैशन नं0 DL 5SAQ 3347 की दोनो नम्बर प्लेटो व मोटर साइकिल HF डीलक्स नं0 DL 6SAV 2207 व मोटर साईकिल प्लेटिना नं0 DL 5SA 945 व आगे L5AE 694 प्लास्टिक  का कट्टा जिसमें 1 स्प्रीट मीटर (2) मोटर साइकिल टंकी पैशन प्रो (3) आगे का मथा मय लाईट दोनो साईड कवर पीछे की तरफ निकलने वाली शो (4) एक सीट (5) पिछला मढगाढ पीछे की लाईट, टूल सीट कवर व एक प्लास्टिक का कट्टा टुटा हुआ इंजन सिलवर के टुकडे, इंजन नम्बर के टुटे टुकडे, मोटर साईकिल सैलफ, इंजन की गलारी, इंजन बरामद हुआ है।  इनके विरुद्ध  मुकदमा दर्ज कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । 

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त व आपराधिक इतिहास:-
1-इरफान पुत्र इरशाद निवासी मुस्तफाबाद गोसुलवारा मस्जिद के पास थाना लोनी जनपद गाजियाबाद  
1- मु0अ0सं0 678/2021 धारा  411/414/482  भादवि लोनी गा0बाद 
2-मु0अ0सं0- 675/2020 धारा 3/25 आयुध अधि0 थाना लोनी गा0बाद 
3- मु0अ0 सं0-13260 /21 धारा 379 भादवि थाना करावल नगर दिल्ली
4-मु0अ0सं0 93/19 धारा 379 Ipc थाना इन्द्रापुरम गा0 बाद 
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त व आपराधिक इतिहासः-
 1 शहजाद पुत्र नूर अहमद निवासी दफ्तर वाली गली निकट हमजा मस्जिद के पास थाना लोनी गाजियाबाद।
1- मु0अ0सं0 678/2021 धारा  411/414/482  भादवि लोनी गा0बाद 
2-मु0अ0सं0- 676/2020 धारा 4/25 आयुध अधि0 थाना लोनी गा0बाद 
3- मु0अ0 सं0-13260 /21 धारा 379 भादवि थाना करावल नगर दिल्ली
4-मु0अ0सं0 93/19 धारा 379 Ipc थाना इन्द्रापुरम गा0 बाद 
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त व आपराधिक इतिहासः-
1-मौ0 मुस्ताक पुत्र इश्तायक निवासी टावर वाली गली से पहली गली निसार सैफी वाली मुस्तफावाद थाना लोनी गाजियाबाद
1- मु0अ0सं0 678/2021 धारा  411/414/482  भादवि लोनी गा0बाद 
2-मु0अ0सं0- 677/2020 धारा 4/25 आयुध अधि0 थाना लोनी गा0बाद 
3- मु0अ0 सं0-13260 /21 धारा 379 भादवि थाना करावल नगर दिल्ली
4-मु0अ0सं0 93/19 धारा 379 Ipc थाना इन्द्रापुरम गा0 बाद 

गिरफ्तार करने वाली टीमः-
उ0नि0 सुनील कुमार शर्मा  
उ0नि0 श्री लोकेन्द्र कुमार 
हैड का0 1010 प्रदीप कुमार  
का0 1547 ज्ञान प्रकाश  
का0  2339 नसीम चौधरी 
का0 2506 नीरज भाटी 
close