लोनी में दिनदहाड़े हुई सुरेंदर की हत्या का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
देखिए संबंधित वीडियो 👆
24x7 गाजियाबाद न्यूज़
लोनी।। कोतवाली पुलिस ने चिरोड़ी रोड पर स्थित जनता इंटर कॉलेज के पास एक मोटरसाइकिल सवार सुरेंदर निवासी सिरौली की हत्या के मामले में एक अभियुक्त को गोतमबुद्धनगर से गिरफ्तार किया है।
लोनी पुलिस ने पिछले शुक्रवार (21 मई) को सुरेंदर निवासी सिरौली हत्याकांड में शनिवार को प्रातः 6:10 बजे वांछित अभियुक्त के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 01 अभियुक्त सोनू पुत्र जितेन्द्र निवासी ग्राम मायचा थाना दादरी जिला गौतमबुद्ध नगर को ग्राम मायचा थाना दादरी जनपद गोतमबुद्धनगर से शनिवार समय 6.10 बजे गिरफ्तार किया गया है।
क्षेत्राधिकारी लोनी अतुल कुमार सोनकर ने बताया कि सिरौली निवासी सुरेंद्र हत्याकांड में सोनू वांछित अभियुक्त था। जिस को उसके गृह जनपद गौतमबुद्ध नगर से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1-SHO ओमप्रकाश सिंह
2- है0का0प्रो0 23 हरिप्रसाद,
3- है0का0 594 राजीव हुड्डा,
4- है0का0 526 सचिन कुमार