Loni में स्वास्थ्य विभाग का अधिकारी बन छापा मारा, चार गिरफ्तार
24x7 ग़ाज़ियाबाद न्यूज़
Follow Us on Youtube 👇
लोनी कोतवाली की इकराम नगर कॉलोनी में रविवार रात दो महिला समेत चार लोगों ने खुद को मानव अंधकार एनजीओ एवं मेडिकल अधिकारी बताकर एक स्टोर संचालक से 50 हजार रुपये की मांग की। पीड़ित की सूचना पर चारों आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस पूछताछ में जुटी है।
ओपी सिंह कोतवाली प्रभारी ने बताया कि लोनी कस्बा पुलिस चौकी के पास अक्षय मेडिकल है। स्टोर संचालक ने पुलिस को बताया कि रविवार रात दो महिला और दो पुरुष उनकी दुकान पर आए। सभी अपने आप को मानव अंधकार एनजीओ से और मेडिकल अधिकारी बता रहे थे।
इस दौरान सभी लोग दुकान की वीडियो बनाने लगे। स्टोर संचालक ने पूछताछ की तो उन्होंने संचालक द्वारा प्रतिबंधित दवाई देने की बात कही। आरोपी स्टोर संचालक पर कार्रवाई की बात कह कर दबाव बनाने लगे। इस दौरान एक आरोपी ने सभी वीडियो डिलिट करने और कोई कार्रवाई नहीं करने की बात कही।
आरोपितों ने बदले में संचालक से 50 हजार रुपये की मांग की। पैसे देने पर सभी ने वापस जाने की बात कही। इस पर स्टोर संचालक को शक हुआ। स्टोर संचालक ने आसपास के कुछ लोगों को बुला लिया। लोगों को आता देख सभी आरोपी मौके से जाने लगे। लेकिन लोगों ने सभी को पकड़ कर पुलिस को सूचना दी।
लोगो से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों आरोपियों को हिरासत में लिया। लोनी कोतवाली प्रभारी ओपी सिंह ने बताया कि स्टोर संचालक की शिकायत पर आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। तहरीर आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है।