युवक की पीट-पीटकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार
देखे संबंधित वीडियो , एसपी देहात का बयान 👆
24x7 गाजियाबाद न्यूज़
Follow Us on Youtube 👇
यूपी के गाजियाबाद जिले के मुरादानगर में युवक की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। हत्याकांड का वीडियो भी सामने आया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
मुरादनगर में मामूली कहासुनी में दोस्त और उसके भाई ने सीकरी कलां निवासी गोताखोर सोनू उर्फ डायल्यूट (22) को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार डाला। घटना सोमवार शाम करीब 7 बजे मुरादनगर थानाक्षेत्र में रावली रोड गुड़ मंडी के पास हुई।
सोनू जीतपुर कॉलोनी निवासी अपने दोस्त कमल के पास आया था। बताया गया है कि दोनों ने गुड़ मंडी के पास बैठकर शराब पी। इस बीच दोनों के बीच किसी बात पर कहासुनी हो गई। मामला गालीगलौज से मारपीट तक पहुंच गया। इसी बीच कमल का भाई भी मौके पर आ गया। दोनों भाइयों ने मिलकर डंडे से सोनू को पीटना शुरू कर दिया। सिर पर ताबड़तोड़ प्रहार से सोनू बेहोश होकर सड़क पर गिर गया। इसके बाद भी आरोपी डंडे से पीटते रहे।
डॉ. ईरज राजा के मुताबिक गोताखोर सोनू और उसका दोस्त शराब पी रहे थे। इसी बीच किसी बात पर उनमें कहासुनी हो गई, जो गालीगलौज तक पहुंच गई। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि दोस्त और उसके भाई डंडा लेकर आए और गोताखोर की पीट-पीटकर हत्या कर दी।
उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी कमल को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसके भाई की तलाश जारी है। मोदीनगर सीकरी कलां गांव निवासी सोनू उर्फ डायल्यूट (22) पुत्र कैलाश करीब 12 साल से मुरादनगर गंगनहर पर गोताखोर था। वह अपना घर छोड़कर गंगनहर प्राचीन शनि मंदिर आकर सेवा करने लगा था।