निशुल्क कोविड 19 RT-PCR, Rapid कोरोना टेस्ट एवम आँखो के केम्प का किया आयोजन
24x7 गाजियाबाद न्यूज
जनपद गाजियाबाद के शालीमार गार्डन मैन स्थित प्राचीन श्रीराम मंदिर परिसर में स्थापित आइसोलेशन सेंटर में निशुल्क कोविड 19 RT-PCR, Rapid कोरोना टेस्ट एवम आँखो के केम्प मे 150 लोगो की निशुल्क जांच हुई।
पार्षद सरदार सिंह भाटी ने कहा सुखस्य दुःखस्य न कोऽपि दाता परो ददातीति कुबुद्धिरेषा।
अहं करोमीति वृथाभिमानः स्वकर्मसूत्रे ग्रथितो हि लोकः ॥
समस्त जीवन और सृष्टि स्वकर्म के सूत्र में बंधे हुए हैं। इसी सुक्ति को अपने जीवन का आधार बनाते हुए समाज की सेवा में समर्पित प्राचीन श्री राम मंदिर आइसोलेशन सेंटर में शुक्रवार साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा के सौजन्य से RT-PCR कोविड - 19 की जांच का निशुल्क कैंप लगाया गया। पार्षद सरदार सिंह भाटी ने इस कैंप में जांच कराने आये समस्त आमजनों को वैक्सीन लगवाने के साथ 2 कोविड नियमों का पालन करने के लिए भी प्रोत्साहित किया।
रवि भाटी दूरसंचार मंत्रालय सलाहकार समिति सदस्य एवम समाजसेवक ने समस्त शुभचिंतकों एवं समाज के गणमान्य नागरिकों को सदैव उनके सामाजिक हित के कार्यों में सहयोग के लिए धन्यवाद एवं शुभेच्छा प्रकट करी। भाजपा नेता रवि भाटी ने कहा की ये समाज के आशीर्वाद एवं आत्मीयता का ही परिणाम हैं की प्राचीन श्री राम मंदिर आइसोलेशन सेंटर से समाज के हर वर्ग को निशुल्क ऑक्सीजन, दवाईया, राशन किट, RT-PCR जांच आँखो की जांच एवं अन्य सुविधाओं का लाभ प्राप्त करें। यह सेवा कर संतोष प्राप्त कर रहे हैं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सुवचन-सेवा ही संगठन से हम आगे भी इसी प्रकार समाजहित में निरंतर आप सबके सहयोग से कार्य करते रहेंगे।
साहिबाबाद विद्यायक कार्यालय प्रभारी हरिचंद शर्मा आज प्राचीन श्रीराम मंदिर के आइसोलेशन सेंटर मे चल रहे कोविड 19 टेस्ट एवम अन्य सुविधायो के केम्प मे आए हरिचंद शर्मा ने पार्षद सरदार सिंह भाटी, रवि भाटी, कालीचरण पहलवान, कैलाश यादव एवम मंदिर समिति के सदस्यों के प्रयासों को सराहा एवं शुभकामनायें दी।
कालीचरण पहलवान कहा की भाजपा युवा नेता रवि भाटी एवम प्राचीन श्रीराम मंदिर समिति के सदस्य एवम समाज के सहयोग से यह सेवा पिछले 30 दिनों से निशुल्क ऑक्सीजन सिलिंडर एवम अन्य सुविधा जो यहां चल रह मैं सभी सहयोगियों को धन्यवाद करता हूँ।
कैलाश यादव ने प्राचीन श्रीराम मंदिर के आइसोलेशन सेंटर मे निशुल्क कोविड 19 कोरोना टेस्ट लगवाने के लिए साहिबाबाद विधानसभा से लोकप्रिय विधायक आदरणीय सुनील शर्मा एवम विधायक कार्यालय प्रभारी हरिचंद शर्मा का इस केम्प को लगवाने के सहयोग के लिए धन्यवाद और आभार व्यक्त किया।
नेत्र ऑप्टिकल रविंद्र सिंह चौहान ने बताया आज यहां 150 लोगो की निशुल्क जांच हुई। जिसमे सभी की रैपिड रिपोट नेगेटिव आई है।
इस दौरान केम्प मे गाज़ियाबाद एमएमजी हॉस्पिटल डॉक्टर की टीम लैब टेक्नीशियन यातिम, अवधेश, एएनएम डॉ महिमा एवम मंदिर समिति के सदस्य सुदीप शर्मा, यशपाल भाटी,अशोक भाटी, सोमनाथ चौहान, रामजीवन, केसरिया फाउंडेशन महानगर अध्यक्ष साहिल कपूर, उद्योग व्यापार मंच जिला उपाध्यक्ष सोनू बंसल, छुट्टन तोमर, राहुल,अशोक शिशोदिया, जगदीश लाल, सुधीर, जितेंद्र सिंह, धर्मेन्द्र, हरीश, उदयभान ठाकुर, मोनू सेंगर, नाहर सिंह, आदि लोग उपस्थित रहे।