लोनी में पुलिस ने किया बदमाश गिरफ्तार तमंचा बरामद।
24x7 गाजियाबाद न्यूज़
बॉर्डर थाना पुलिस ने रविवार को लोनी डिपो के गेट के सामने से एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक तमंचा और दो कारतूस बरामद हुआ है। बदमाश किसी अपराधी घटना को अंजाम देने की फिराक में था पुलिस ने गिरफ्तार बदमाश को जेल भेज दिया है।
बॉर्डर थाना प्रभारी मदन पाल ने बताया कि रविवार पुलिस टीम क्षेत्र में स्थित लोनी डिपो के सामने चेकिंग कर रही थी। इस दौरान मार्ग से जा रहे एक संदिग्ध युवक को रोककर तलाशी ली गई। जिसके कब्जे से एक तमंचा और दो कारतूस मिले। पुलिस टीम उसे गिरफ्तार कर थाने ले आई।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने अपना नाम पप्पू पुत्र राजेश निवासी बलराम नगर लोनी बताया है। उसने बताया कि वह संसद मार्ग पर राहगीरों से लूटपाट की घटना को अंजाम देने की नियत से घूम रहा था।