Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

चर्चित अक्षय सांगवान हत्याकांड में जंगली उर्फ फौजी चढ़ा पुलिस के हत्थे



देखिए संबंधित वीडियो 👆
24x7 गाजियाबाद न्यूज़
लाल बटन दबाकर करें सब्सक्राइब
जनपद कि मोदीनगर पुलिस ने आर्मी के जवान को गिरफ्तार किया है। यह आर्मी का जवान मोदीनगर तिबड़ा ग्राम में अगस्त में हुए हत्याकांड में वांछित था। गाजियाबाद पुलिस की गिरफ्त में खड़ा यह शख्स इसका पूरा नाम यदुवेंद्र सिंह यादव उर्फ जंगली फौजी है। यह शख्स गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके में अक्षय सांगवान की हत्या में वांछित चल रहा था और पुलिस काफी समय से इसकी तलाश में थी।

मोदीनगर थाना प्रभारी मुनेंद्र सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष अगस्त में मोदीनगर के तिबड़ा रोड स्थित कृष्णाकुंज कालोनी में अक्षय सांगवान की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। मामले में दो महिलाओं की गिरफ्तारी भी हुई थी। कई आरोपितों ने पुलिस को चकमा देकर कोर्ट में सरेंडर किया था। छानबीन में सुराना निवासी जंगली फौजी की भूमिका भी सामने आई। वह सेना में कार्यरत है। इसकी फिलहाल आसाम में पोस्टिंग चल रही थी। जैसे ही यह यहां मोदीनगर आया, पुलिस ने मुखबिर के सहयोग से, इसकी गिरफ्तारी कर सोमवार को जेल भेज दिया है। वहीं मुख्य आरोपी के पकड़े जाने के बाद पीड़ित परिवार ने राहत की सांस ली है।

यह भी पढ़ें:- 25000 का इनामी बदमाश मुठभेड़ में घायल पूरे एनसीआर में मचा रखा था आतंक
बता दे कि 24 अगस्त को तिबड़ा रोड स्थित कृष्णाकुंज कालोनी में अक्षय सांगवान की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। मामले में अक्षय के पिता ने आठ लोगों को नामजद करते हुए हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। हालांकि, पुलिस की जांच में दो नामजदों को क्लीनचिट दे दी गई। जबकि, अन्य कई लोगों की जांच में भूमिका सामने आने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में मुरादनगर के सुराना गांव निवासी यदुवेंद्र यादव उर्फ जंगली फौजी को छोड़कर सभी आरोपित जेल में थे। यदुवेंद्र सेना में कार्यरत है। आरोप है कि जंगली फौजी ने अक्षय हत्याकांड के आरोपितों को हथियार उपलब्ध कराए थे। वह इस पूरी घटना का साजिशकर्ता भी था। 

पिछले दिनों पुलिस जंगली फौजी को सुराना गांव में गिरफ्तार करने पहुंची थी तो वहां बवाल हो गया था। ग्रामीण जंगली फौजी के समर्थन में उतर आए तो पुलिस को दबे पांव वापस लौटना पड़ा। फरारी के दौरान ही जंगली फौजी ने अपनी पत्नी रेनू यादव को गांव का प्रधान बना दिया। लगातार वह पुलिस को चकमा देता आ रहा है। पिछले दिनों पुलिस को जानकारी मिली थी कि जंगली फौजी को आर्मी हेडक्वार्टर से भी रिलीज कर दिया गया है। पुलिस जंगली फौजी के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई भी कर चुकी है। अब वह डयूटी पर भी नहीं है।
close