Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

फर्जी नंबर प्लेट व चोरी की बाइक के साथ युवक गिरफ्तार


फर्जी नंबर प्लेट व चोरी की बाइक के साथ युवक गिरफ्तार

24x7 गाजियाबाद न्यूज़

साहिबाबाद।। वाहन चेकिंग के दौरान साहिबाबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता। साहिबाबाद पुलिस ने फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चोरी बाइक चलाने वाले शातिर युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस शातिर युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई को अंजाम देकर जेल भेज दिया है। 

यह भी पढ़ें:-लोनी में बदमाशों की पुलिस से हुई मुठभेड़ एक घायल दो फरार

साहिबाबाद पुलिस ने शुक्रवार दोपहर करीब ढाई बजे करहेड़ा के पास एक अभियुक्त को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि वो बाइक चोरी कर फर्जी नंबर प्लेट लगा बेच देता है।


थाना प्रभारी साहिबाबाद विष्णु कौशिक ने बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त दिलीप कुमार सिंह पुत्र रामशरन निवासी आगरा बेहद ही शातिर अपराधी है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार युवक फर्जी गाड़ी नंबर व चोरी के बाइक होने की बात स्वीकार की। अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।

close