लोनी वायरल वीडियो कांड में 9 आरोपियों में से 8 जमानत पर बाहर।
24x7 गाजियाबाद न्यूज़
यूपी के गाजियाबाद के लोनी में बुजुर्ग की पिटाई मामले में बृहस्पतिवार को 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इन्हें शुक्रवार को गाजियाबाद पुलिस ने अदालत में पेश किया, जहां से चारों को जमानत मिल गई।
दरअसल, इस मामले में अब तक 9 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं, जिसमें 8 आरोपी बेल पर बाहर हैं। जबकि मामले का मुख्य आरोपी प्रवेश गुर्जर एक्सटॉर्शन के एक मामले में जेल में है। पुलिस इसको रिमांड में लेकर पूछताछ की तैयारी में है क्योंकि अभी तक पुलिस को वो मोबाइल फोन नहीं मिला है, जिससे वीडियो बनाया गया था।
बुजुर्ग की पिटाई के मामले में आरोपी इंतजार के द्वारा आरोपी प्रवेश गुर्जर पर लिखवाई रंगदारी की एफ आई आर की छाया प्रति |
पुलिस के मुताबिक वो मोबाइल प्रवेश का ही है। अगर पुलिस को मोबाइल मिल जाता है और उससे ओरिजनल वीडियो रिकवर हो जाती है तो इस पूरी कहानी के राज से पर्दा उठ जाएगा कि आखिरकार 5 जून को क्या हुआ था।
प्रवेश गुर्जर के अधिवक्ता परविंदर नागर का कहना है कि 12 जून को रंगदारी में जेल भेजने से पहले ही पुलिस ने प्रवेश का नाम दाढ़ी काटने के मामले में खोल दिया था। लेकिन पुलिस ने रंगदारी में जेल भेजते वक्त इस मुकदमे को नहीं दिखाया। मामले ने तूल पकड़ा तो 16 जून को प्रवेश को बी-वारंट पर देने की अर्जी लगाई। जिस पर शुक्रवार को कोर्ट में सुनवाई हुई।
उनका कहना है कि एक ही थाने में दो केस दर्ज होने के बावजूद लोनी बॉर्डर पुलिस ने प्रवेश को एक मामले में ही गिरफ्तार दिखाया। इस पर कोर्ट ने पुलिस को फटकार लगाई। साथ ही पुलिस की बी-वारंट की अर्जी खारिज करते हुए दाढ़ी काटने के मामले में प्रवेश गुर्जर को जमानत दे दी। हालांकि, रंगदारी के मामले में प्रवेश अभी जेल में ही बंद रहेगा।