ATM बदल कर पैसे निकालने वाले दो शातिर बदमाश फर्जी नंबरप्लेट की स्विफ्ट के साथ गिरफ्तार
- एटीएम से पैसे निकालने वाले दो शातिर बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
- सात एटीएम कार्ड, नगदी व फर्जी नंबर प्लेट लगी स्विफ्ट कार भी बरामद।
24x7 गाजियाबाद न्यूज़
लोनी।। थाना टीला मोड़ पुलिस द्वारा धोखाधड़ी से एटीएम कार्ड बदलकर रुपए निकालने वाले दो ऐसे फर्जीवाड़ा करने वाले दो छात्र अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। उनकी जामा तलाशी में सात एटीएम कार्ड 44500 रुपए नगद व घटना में प्रयुक्त फर्जी नंबर प्लेट लगी स्विफ्ट कार भी पुलिस ने बरामद की है। एसएसपी गाजियाबाद द्वारा अपराध नियंत्रण के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में, पुलिस अधीक्षक नगर बी के, के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर चतुर्थ के पर्यवेक्षण में एवं प्रभारी निरीक्षक उप निरीक्षक अमित कुमार के नेतृत्व में थाना पुलिस द्वारा थाने पर दर्ज मुकदमा,संख्या 355/21धारा379/24/34 अभियुक्तों को पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है।
थाना टीला मोड़ प्रभारी ने बताया कि दोनों शातिर किस्म के अपराधी हैं। चेकिंग के दौरान दोनों को पुलिस द्वारा धर दबोचा गया है। पुलिस पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने अपना नाम राजेश पुत्र राजेंद्र सासी निवासी उगलन थाना नारनौल बांस जिला हिसार हरियाणा बताया। दूसरे अभियुक्त ने अपना नाम नसीम पुत्र बनवारी निवासी ग्राम लोचम थाना कोतवाली सदर जिला जींद हरियाणा बताया। उन्होंने बताया कि बुजुर्ग होने वाले लोगों से atm में पैसे निकाल ते के दौरान उनके atm का पिन नंबर देकर और चालाकी से हम का atm बदलकर दूसरे स्थान पर जाकर खुद पैसे निकाल लेते।
जामा तलाशी में दोनों अभियुक्तों के पास से सात एटीएम कार्ड 44500 की नगदी वह घटना में प्रयुक्त फर्जी नंबर प्लेट लगी एक स्विफ्ट कार भी पुलिस ने बरामद की है। पुलिस द्वारा दोनों शातिर अभियुक्तों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।