लोनी में वाहन की चपेट में आकर भाई-बहन हुए घायल।
लोनी कोतवाली क्षेत्र के बंथला फाटक पर रविवार शाम वाहन की चपेट में आने से भाई-बहन घायल हो गए। राहगीरों ने चालक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। घायलों का अस्पताल में उपचार जारी है। पुलिस जांच में जुटी है।
लक्ष्मी गार्डन निवासी युवक कपिल व उसकी बहन कुमकुम किसी कार्य से चिरोड़ी जा रहे थे। जब वह बंथला बंद फाटक के पास पहुंचे तो एक अनियंत्रित बोलेरो कार ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे दोनों घायल हो गए। आसपास के लोगों ने मौके पर ही चालक को पकड़ लिया और घटना की सूचना पुलिस को दी सूचना पर पहुंची पुलिस को लोगों ने चालक को सौंप दिया। भाई-बहन का अस्पताल में इलाज जारी है।
यह भी पढ़ें:- समाजसेवी मोहित नागर को शौर्य भारत सम्मान, जिले में शिक्षा व स्वास्थ्य के लिए करते है नि:स्वार्थ सेवा
कोतवाली प्रभारी ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि चालक को हिरासत में लिया गया है। तहरीर आने पर उचित कार्रवाई होगी।