Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

90 पव्वे देसी शराब के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार


90 पव्वे देसी शराब के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

24x7 गाजियाबाद न्यूज़

गाजियाबाद। प्रमोद गर्ग

उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से आबकारी विभाग एवं मुरादनगर पुलिस द्वारा की आबकारी अधिनियम की सुसंगत धारा में मुकदमा पंजीकृत कर, 2 अभियुक्तों को जेल भेजा गया। 

उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद के निर्देशन में प्रशासन, पुलिस एवं आबकारी की संयुक्त टीमों द्वारा जनपद में अवैध मदिरा के निर्माण/परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत संयुक्त आबकारी आयुक्त मेरठ जोन, उप आबकारी आयुक्त मेरठ  प्रभार के मार्गदर्शन में अवैध शराब की निर्माण एवं बिक्री के रोक थाम के लिए चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत दिनांक सोमवार को सीलम मिश्रा, आबकारी निरीक्षक मय स्टाफ व थाना मुरादनगर पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से थाना मुरादनगर अंतर्गत ग्राम रेवाड़ा रेवाड़ी में रेवाड़ी मनोली तिराहे से 2 अभियुक्त पवन पुत्र श्रीदास व आरिफ पुत्र अरशद निवासीगण ग्राम रेवाड़ा रेवाड़ी थाना मुरादनगर को 90 पव्वा मिस इंडिया ब्रांड देसी शराब की अवैध बिक्री करते हुए गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण उपरोक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में थाना मुरादनगर में  मुकदमा पंजीकृत कराकर जेल भेजा गया।
जिला आबकारी अधिकारी गाजियाबाद राकेश सिंह ने बताया कि आगे भी इसी प्रकार  जिलाधिकारी गाजियाबाद निर्देशन में निरंतर अवैध शराब की छापेमारी जारी रहेगी।
close