Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

राजनीतिक महत्वाकांक्षा के चलते हैं गलत तरीके से लिखवाई थी Fir



देखिए संबंधित वीडियो 👆
24x7 गाजियाबाद न्यूज़
गाजियाबाद।। बुजुर्ग तांत्रिक सूफी अब्दुल समद की पिटाई कर दाढ़ी काटने की घटना आरोपी प्रवेश ने बंथला गांव में अपने घर में की थी। लेकिन समद ने इसे बताया बेहटा हाजीपुर गांव के जंगल में। पुलिस का कहना है कि जांच में खुलासा हुआ है कि समद ने ऐसा उम्मेद के कहने पर किया था। बेहटा हाजीपुर इलाका लोनी बॉर्डर क्षेत्र में आता है। यह ज्यादा संवेदनशील है। जानबूझकर इसे घटनास्थल बताया गया। 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक ने बताया कि लोनी बॉर्डर इलाका लोनी क्षेत्र से ज्यादा संवेदनशील है। इसी के चलते उम्मेद ने साजिश के तहत सूफी समद की तहरीर में घटनास्थल लोनी बॉर्डर क्षेत्र का लिखवाया था। भविष्य में उसकी चुनाव लड़ने की योजना थी, लिहाजा भड़काऊ वीडियो में धर्म विशेष के लोगों द्वारा दाढ़ी काटने का आरोप लगा वह अपने समाज के लोगों का समर्थन लेना चाहता था। बुलंदशहर के अनूपशहर निवासी बुजुर्ग तांत्रिक सूफी अब्दुल समद के साथ घटना गत 5 जून को हुई थी। उनके मुताबिक अज्ञात ऑटो सवार उन्हें बेहटा हाजीपुर के जंगल में सुनसान इलाके में ले गए और घटना को अंजाम दिया।
घटना क्षेत्र के चलते लोनी बॉर्डर पुलिस ने केस दर्ज किया। लेकिन 14 जून को वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी प्रकाश में आए तो पुलिस भी भौचक्की रह गई। क्योंकि घटना मुख्य आरोपी प्रवेश गुर्जर के बंथला स्थित घर पर हुई थी और बंथला गांव लोनी थानाक्षेत्र में आता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आपराधिक जीवन की शुरूआत में उम्मेद वह अटैची चोरी करके चलती ट्रेन से कूद जाता था, इसीलिए वह उम्मेद कूदा के नाम से कुख्यात हो गया। उम्मेद के अब तक तीन निकाह करने की बात सामने आई है। इनमें एक निकाह किन्नर और दूसरा मुजफ्फरनगर दंगे के बाद एक विधवा से किया था। हालांकि, किन्नर से किया निकाह चंद दिनों में टूट गया था। एसपी ग्रामीण का कहना है कि कुछ बातों को उम्मेद ने स्वीकार किया है तो कुछ को इनकार किया है। कुछ केसों में उसे क्लीन चिट मिल चुकी है।

कोरोना जैसी कोई बीमारी न होने का किया था दावा
पिछले वर्ष लॉकडाउन के दौरान लोनी थानाक्षेत्र में पुलिस अधिकारियों ने क्षेत्र के संभ्रांत लोगों के साथ बैठक की। इसमें कोरोना से बचाव के लिए लॉकडाउन का पालन करने व दो गज की दूरी रखने की अपील की गई थी। लेकिन इसी बैठक में उसने लोगों से गले मिलकर कोराना जैसी कोई बीमारी न होने का दावा किया था।

अब तक उम्मेद पर दर्ज मामले

  • सन 2006 में पिलखुआ थाने में जानलेवा हमले का केस दर्ज हुआ।
  • सन 2017 में लोनी बॉर्डर थाने में गोवध निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज हुआ।
  • सन 2018 में साहिबाबाद थाने में महिला से छेड़छाड़ का केस दर्ज हुआ। घटना की वीडियो वायरल हुई थी।
  • सन 2018 में लोनी बॉर्डर थाने में हत्या की कोशिश व बलवे का केस दर्ज हुआ।
  • सन 2021 में 16 जून को लोनी बॉर्डर थाने में धार्मिक भावना आहत करने का केस दर्ज हुआ।
  • सन 2021 में 17 जून को बुलंदशहर में कोरोना कर्फ्यू व महामारी अधिनियम के तहत केस दर्ज हुआ।
close