Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

10 किलो 600 ग्राम गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, उड़ीसा से लाकर गाजियाबाद में बेचते थे।

10 किलो 600 ग्राम गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, उड़ीसा से लाकर गाजियाबाद में बेचते थे।


24x7 गाजियाबाद न्यूज़
जनपद के अंतर्गत थाना साहिबाबाद पुलिस ने दो मादक तस्करों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने उनके कब्जे से 10 किलो 600 ग्राम नाजायज गांजा घटना में प्रयुक्त ट्रक को बरामद किया है। पुलिस इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही कर रही है। 

साहिबाबाद थाना प्रभारी विष्णु कौशिक ने बताया कि रविवार को गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम करहैड़ा के कट पर एक ट्रक को रोककर तलाशी लेने पर उसमें 10 किलो 600 ग्राम नाजायज गांजा बरामद हुआ। चालक और परिचालक ने पूछताछ में अपना नाम जितेंद्र पुत्र बलबीर सिंह निवासी शिव ओम पुरी जीटी रोड थाना कोतवाली नगर एटा वह शैलेंद्र पुत्र सूरत राम निवासी नगला रामजीत थाना मलावन जिला एटा बताया है।
उन्होंने बताया कि हम लोग उड़ीसा से गाजियाबाद सामान लाने ले जाने का काम करते हैं। इस दौरान अपने निजी स्वार्थ हेतु आर्थिक पैसा कमाने के लिए लालच में उड़ीसा प्रदेश से सस्ते दामों में गांजा खरीदकर गाजियाबाद बॉर्डर क्षेत्र में महंगे दामों पर बेचते हैं। 

इस दौरान गिरफ्तार करने वाली टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक संजीव कुमार, उप निरीक्षक डॉ रामसेवक, उप निरीक्षक मोहित कुमार, हेड कांस्टेबल राजेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल संजय सिंह, हेड कांस्टेबल अनुज कुमार, कांस्टेबल संजीव गुप्ता, कॉन्स्टेबल ललित कुमार शामिल रहे।
close