Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

लोनी में बदमाशों के हौसले बुलंद दिन दहाडे गोली मारने की घटना को दे रहे अंजाम




देखिए संबंधित वीडियो 👆
24x7 गाजियाबाद न्यूज़
लोनी, प्रमोद गर्ग 
लोनी में अब एैसा लग रहा है कि बदमाशों के हौसले बुलंद हैं प्रतिदिन कोई न कोई गोली लूट आदि की बारदात होने का सिलसिला हो गया है। सोमवार रात ट्रिपल मर्डर महिला की अस्पताल में मौत यनी मर्डर उससे कुछ दिन पूर्व 26 मई को ट्रॉनिका ‌सिटी थाना क्षेत्र की अंसल ईस्ट कॉलोनी में प्रॉपटी डीलर छोटे खां घर आधा दर्जन सें अधिक बदमाशों ने धावा वोलकर एक करोड़ की डकैती को अंजाम दिया था उसका खुलासा पुलिस आज नही कर पाई है। जबकि मंगलवार सुबह नौ बजे वार्ड नम्बर 26 के सभासद जगत सिंह खारी नवीन कुंज कॉलोनी अपने निवास स्थान घर के वाहर बैठे हुए थे अचानक नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने हमला कर दिया कई राउंड फायर किए तथा एक गोली सभासद के जांघ में लगी गोली मारने के बाद बदमाश फरार हो गए। 
शोर सुनकर कॉलोनी के लोग एकत्र हो गए और पुलिस को घटना से अवगत कराया पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तथा घायल सभासद को अस्पताल में भर्ती कराया हालांकि उनकी जान बच गई पर दिन दहाड़े एैसे क्राइम पर पुलिस अंकुश नही लगा पा रही है‍। पुलिस उन बदमाशों की तलाश कर रही है जो दिन दहाड़े घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।
 
close