Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

ट्रिपल मर्डर एवं डकैती का पुलिस ने चौबीस घंटे में ही कर दिया खुलासा

हत्यारा गिरफ्तार व्यवसायी का सगा है भतीजा


देखिए संबंधित वीडियो 👆
24x7 गाजियाबाद न्यूज़
लोनी, प्रमोद गर्ग
रविवार रात तीन बजे बदमाशों ने कपड़ा व्यवसायी के घर डकैती को बेखौफ अंजाम दिया। विरोध करने पर व्यवसायी व उनके दो बेटों की तावड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी थी जबकि व्यवसायी की पत्नी को गोली मारकर घायल कर दिया था। बताया जा रहा था कि बदमाश घर से करीब 25 लाख की नगदी व 20 लाख के गहने लूट ले गए थे। इतनी जघन्य बारदात पुरानी और घनी बस्ती मे हुई जो पुलिस के समझ से परे थी क्योंकि व्यवसायी हाजी रहीसुद्दीन के जिस घर में वारदात हुई थी वह घर दो मंजिला है तथा पूरी तरह बंद है। घर के मुख्य दरवाजे पर स्टील का गेट तथा प्रथम मंजिल के छज्जे पर भी ग्रिल का जाल लगा हुआ है मकान नगर की पुरानी आवादी के बीचों बीच स्थित है जिसमें दरवाजे के अलावा घुसना असंभव है। 
पुलिस के आला अधिकारियों के जहन में संदेह बना हुआ था अधिकारियों ने जांच के लिए तीन पुलिस टीमों को गठित कर जल्द खुलसा करने के निर्देश दिए जांच के दायरे में सबसे महत्वपूर्ण मृतक अजहुरुद्दीन की पत्नी अफसाना बदमाश की गोली से बच गई तथा उसने पहचान लिया और सीसीटीवी व तकनीकी प्रक्रिया को पुलिस ने अपनाया। कुछ ही घंटों में पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया। 
गिरफ्तार हत्यारा कोई और नही व्यवसायी का सगा भतीजा अय्यूव पुत्र स्व. बाबू निकला 

प्रेस वार्ता में एसएसपी अमित कुमार पाठक ने बताया कि बदमाश अय्यूव ने बताया है कि वह कवाड़े का काम करना चाहता था उसके पास पैसे की कमी थी उसके ताऊ रहीसुद्दीन की माली हालत अच्छी थी जिनसे काफी दिन से वह 10 लाख रुपए उधार मांग रहा था। रविवार रात को भी अय्यूव अपने ताऊ रहीसुद्दीन पैसे मांगने के लिए गया था। लेकिन उन्होने उसे पैसा देने से इंकार कर दिया तो रात्रि में वह उन्ही के घर सो गया। 
अय्यूव ने बताया रात्रि को वह उन्ही के घर सो गया था रात्रि करीब ढाई बजे जब मै पेशाब करने को उठा तो उसने फिर अपने ताऊ से पैसे मांगे जब उन्होने उसे पैसे देने से मना कर दिया। तभी उसने अपने ताऊ पर अपने साथ ले जाई गई पिस्टल से जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। गोली की आवाज सुनकर रहीसुद्दीन का बडा बेटा अज्जू उर्फ अजहरुद्दीन व छोटा लड़का इमरान व उनकी पत्नी फातिमा जाग गए और शोर मचाने लगे तभी मैने बारी-बारी से चारों पर गोलियां बरसा दीं और वो लहू लुहान होकर जमीन पर गिर गए। 
इसी दौरान अजरुद्दीन की पत्नी अफसाना भी आ गई तथा उसकी शर्ट पकड़कर धक्का मुक्की करने लगी जिससे उसकी शर्ट का एक बटन भी टूट गया फिर उसने अफसाना को भी मारने के लिए पिस्टल लोड़ की तो पिस्टल के चेम्बर में कारतूस फंस गया और गोली नही चली तो वह धक्का देकर मकान की छत पर चढकर पीछे से कूदकर फरार हो गया। अय्यूव ने यह भी कबूला कि उसकी शर्ट खून से लथपथ हो गई थी। उसने अपनी पहचान छुपाने के लिए शर्ट को उतार कर उसी शर्ट में पिस्टल लपेट कर पास के नाले में फेंक कर फरार हो गया। 

कप्तान साहब का कहना है कि अभी कुछ तथ्य वाकी है अय्यूव से विस्त्रत जानकारी ली जा रही है।
close