एक पेड़ सो पुत्र समान, बच्चों की तरह करें वृक्षों की देखभाल: सत्यपाल प्रधान
24x7 गाजियाबाद न्यूज
भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष सत्यपाल प्रधान ने आज 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस एवं प्रदेश के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री महंत श्री योगी आदित्यनाथ जी के जन्म दिवस के मौके पर राम विहार बंथला के छठ घाट एवं श्मशान घाट मैं वृक्षारोपण किया
सत्यपाल प्रधान ने कहां यह दिवस हम इसलिए मनाते हैं कि पर्यावरण हमारे और आपके जीवन को प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित करता है पृथ्वी साफ-सुथरी हो ताकि मानव सुख पूर्वक पृथ्वी पर अपना जीवन व्यापन कर सकें समस्त मानव जाति को यह समझना होगा की प्रकृति के बिना उसका जीवन संभव नहीं है
वृक्ष ही जीवन है वृक्ष से हमें भरपुरा ऑक्सीजन मिलता है वृक्ष हमें जल हवा वायु देने में सहायता करते हैं वातावरण शुद्धि ऑक्सीजन वृद्धि हेतु भरपूर ऑक्सीजन के लिए धार्मिक स्थलों जैसे स्कूल चौपाल धर्मशाला मंदिर पूजा घाट श्मशान घाट एवं तालाबों के किनारे अधिक से अधिक पीपल के वृक्ष लगाएं
लगभग हर दिवस के पीछे मानव कल्याण की भावना रहती है विश्व पर्यावरण दिवस भी इससे अछूता नहीं है पृथ्वी हमारी धरोहर है पृथ्वी को बचाने के लिए इसकी उपयोगिता को हमें समझना होगा
जल जीवन हरियाली वन्य प्राणी और इससे जुड़े अन्य कारक भी हैं जो पर्यावरण को संतुलित और सुरक्षित रखने में मदद करती है
पर्यावरण को बचाने और बढ़ते तापमान की रोकथाम के लिए सघन पौधारोपण अभियान चलाने की जरूरत है
स्वच्छता और हरी भरी पर्यावरण के प्रति हम सभी का उत्तरदायित्व होना चाहिए आईये अपने घर के पास एक पौधा लगाये प्राकृतिक संसाधनों जल वन हवा मिट्टी का सही उपयोग करें अपने आने वाले कल को स्वस्थ और खुशहाल बनाएं
इस अवसर पर विनोद प्रधान कपिल प्रधान सचिन सूद नीरज शर्मा कार्तिक बेसोया संदीप बहोत पारस टॉक आदि उपस्थित रहे
विज्ञापन