लोनी|भड़काऊ वीडियो मामले में गाजियाबाद पुलिस ने ट्विटर के एमडी को भेजा नोटिस
24x7 गाजियाबाद न्यूज़
गाजियाबाद। प्रमोद गर्ग
दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लोनी से सामने आए बुजुर्ग से मारपीट और अभ्रदता के केस में ट्विटर निशाना बनते दिख रहा है। दरअसल, गाजियाबाद पुलिस ने ट्विटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष माहेश्वरी को नोटिस भेज दिया है। नोटिस थाना प्रभारी की ओर से जारी किया गया है और एमडी मनीष माहेश्वरी को सात दिन के भीतर थाने आकर बयान दर्ज कराने के लिये कहा गया है।
बताया जा रहा है कि गाजियाबाद पुलिस ने ट्विटर के जिम्मेदार अधिकारियों से जल्द पूछताछ की तैयारी कर ली है। गाजियाबाद पुलिस का कहना है कि जब मामले की सूचना समय रहते दे दी गई तो इसके बावजूद वीडियो के वायरल होने से माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ने क्यों नहीं रोका।
पुलिस द्वारा जारी नोटिस में लिखा गया है कि, ट्विटर कम्यूनिकेशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेज व ट्विटर आईएनसी के विरुद्ध थाना लोनी बोर्डर जनपद गाजियाबाद में धारा 153, 153 ए, 295 ए, 505, 120 बी, 34 के तहत एफआईआर दर्ज की गई।
भेजें नोटिस में आगे लिखा गया है ट्विटर आईएनसी के माध्यम से लोगों ने अपने ट्विटर हैंडल का इस्तेमाल कर समाज के बीच विद्वेष फैलाने वाले संदेश का किसा प्रकार कोई संज्ञान नहीं लिया गया। साथ ही देश/विदेश के विभिन्न समूहों के बीच सौहार्द को प्रभावित करने वाले कार्य को बढ़ाया दिया गया। इसके अलावा, समाज विरोध संदेश को लगातार वायरल होने दिया गया।
बता दें कि ट्विटर पर भड़काऊ वीडियो 14 और 15 जून को ट्रेंड हुई थी। इस मामले को कुछ लोगों ने सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की। पुलिस ने साफ कर दिया कि दाढ़ी काटे जाने की घटना तो हुई है लेकिन यह सांप्रदायिक नहीं है। घटना पांच जून की थी। इसके बारे में वीडियो साजिश के तहत नौ दिन बाद ट्वीट किया गया। बगैर सत्यता की जांच किए वीडियो शेयर किया गया। इसी पर लोनी बॉर्डर पुलिस ने जुबैर अहमद, राना अय्यूब, सलमान निजामी, मशकूर उस्मानी, डॉ. समा मोहम्मद, सबा नकवी, ट्विटर आईएनसी व ट्विटर कम्यूनिकेशन इंडिया प्राइवेट के खिलाफ धार्मिक उन्माद फैलाने का केस दर्ज किया था।