भड़काऊ वीडियो मामले में अब तक 9 लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी। उम्मेद पहलवान की जारी है ट्रेसिंग
24x7 गाजियाबाद न्यूज़
गाजियाबाद। प्रमोद गर्ग
दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लोनी में बुजुर्ग की पिटाई का मामला अभी शांत नहीं हुआ है। गाजियाबाद के एसपी ईरज राजा ने इस मामले से जुड़े कई पहलुओं को सामने रखा है। पुलिस अधीक्षक देहात डॉ ईरज राजा ने बताया कि मामले में अभी तक फरार आरोपियों में चार और आरोपी किए गए गिरफ्तार। पुलिस ने हिमांशु, अनस, बाबू बिहारी व शावेज़ को किया गया गिरफ्तारी। अब तक इस मामले में अब तक 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि मुख्य आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। जो आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं, उन्हें भी जल्द पकड़ लिया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक देहात ने आगे बताया कि इस मामले में ट्विटर इंडिया के हेड मनीष माहेश्वरी को नोटिस भेजकर एक हफ्ते में जांच में शामिल होने को कहा गया है। इस मामले में उनसे कुछ जानकारी भी मांगी गई है। अभी सिर्फ ट्विटर को ही नोटिस भेजा गया है। पुलिस की टीम अभी बाकी लोगों को वेरिफाई कर रही है। बाद में उनको भी जांच में शामिल होने के लिए कहा जाएगा।
उम्मेद पहलवान की जारी है ट्रेसिंग
पुलिस अधीक्षक देहात ने आगे बताया कि मामले में फरार सपा नेता उम्मेद पहलवान को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उम्मेद को लगातार ट्रेस करने की कोशिश जारी है। उसकी तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है। जल्द उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एसपी ने आगे बताया कि बुजुर्ग अब्दुल समद पीड़ित है। पुलिस उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लेगी। उनके साथ पीड़ित के तौर पर ही पूछताछ की जाएगी।
आगे उन्होंने ये भी कहा कि एफआईआर में दर्ज शिकायत में अज्ञात लड़कों पर आरोप लगाया गया था। घटनास्थल कुछ और बताया गया था। कहा गया कि ऑटो में बिठाकर ले जाया गया था। जबकि जांच में पता चला कि घटनास्थल प्रवेश का घर था और इंतजार के घर से उसके साले के साथ स्कूटी पर बैठकर गए थे। बुजुर्ग को भी पता था कि कहां पर जाना है. यह ताबीज का काम करते हैं। इस कारण से वहां पर गए थे. एफआईआर लिखवाने में अगर महत्वपूर्ण तथ्य हमें पहले बता दिए जाते तो सात तारीख को ही हम गिरफ्तारी कर लेते। जानकारी के मुताबिक, प्रवेश के मोबाइल से वीडियो बनाया गया है। प्रवेश को रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ की जाएगी।