Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

लोनी बड़ी खबर| सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक सामग्री डाल धार्मिक उन्माद फलाने वाले सपा नेता उम्मेद पहलवान पर की गयी NSA की कार्यवाही

लोनी बड़ी खबर| सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक सामग्री डाल धार्मिक उन्माद फलाने वाले सपा नेता उम्मेद पहलवान पर की गयी NSA की कार्यवाही


24x7 गाजियाबाद न्यूज़
लोनी की बड़ी खबर|सपा नेता उम्मेद पहलवान उर्फ़ उम्मेद इदरीशी उर्फ़ कूदू उम्र 45 वर्ष पुत्र युनुस निवासी लक्ष्मी गार्डन डी ब्लाक थाना लोनी बॉर्डर गाजियाबाद मूल निवासी देहपा थाना पिलखुआ जनपद हापुड़ को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 की धारा 3 की उप धारा 2 के अधीन उक्त अभियुक्त के विरुद्ध NSA की कार्यवाही की गयी है।

उक्त अभियुक्त उम्मेद पहलवान के विरुद्ध दिनांक 16-06-21 को थाना लोनी बॉर्डर पर मुकदमा 504 / 21  us 153-A/295-A/504/505  IPC व 67 IT act पंजीकृत किया गया था। जिसको गिरफ्तार कर दिनांक  19 जून 2021 को जेल भेजा गया था।
 
close