लोनी में बीयर के ठेके में सेल्समैन से मारपीट, लूट का आरोप।
देखिए संबंधित वीडियो 👆
24x7 गाजियाबाद न्यूज़
लोनी के टोनिका सिटी थाना क्षेत्र में अगरौला पंचलोक मार्ग स्थित बीयर के ठेके पर मंगलवार शाम 3 बदमाशों ने सेल्समैन से मारपीट की। सेल्समैन का आरोप है कि बदमाश बीयर ठेके में रखे करीब ₹52000 लूट ले गए। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई सेल्समैन ने मामले की शिकायत पुलिस को की।
ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र के अगरौला पंचलोक मार्ग स्थित बीयर के ठेके पर शिवम शर्मा पुत्र रामबाबू शर्मा निवासी ग्राम नानू बतौर सेल्समैन कार्यरत हैं। उनके मुताबिक शाम करीब 5:45 बजे ठेके का दरवाजा खुला हुआ था। तभी तीन युवक बीयर लेने पहुंचे। आरोप है कि उन्हें अकेला देखकर बदमाश उनसे मारपीट करते हुए ठेके के अंदर आ गए। उनका साथी ठेके के बाहर मोबाइल फोन पर बात करता हुआ निगरानी करता रहा। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।
थाना प्रभारी ट्रॉनिका सिटी उमेश पवार का कहना है कि प्रारंभिक जांच में सेल्समैन से मारपीट होने की बात प्रकाश में आई है। उन्होंने लूट होने की घटना से इनकार किया है।