दो चोरी के मोबाइल फोन के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
24x7 ग़ाज़ियाबाद न्यूज़
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित कुमार पाठक के द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाएं जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानेंद्र सिंह के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी चतुर्थ के कुशल नेतृत्व में प्रभारी साहिबाबाद विष्णु कौशिक की टीम ने चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त को चोरी के दो मोबाइलों के साथ गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए अभियुक्त की पहचान वसीम पुत्र रईस मकान संख्या 158 शमशाद गार्डन नोएडा थाना टीला मोड के रूप में हुई है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के पास से ओप्पो A9 आईएमइआई नंबर 866 904 0450 98759 और एम आई R-63000060 दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं। मुकदमा अपराध संख्या 1186/2021 धारा 403 ए, 411 ए, 414 पंजीकृत कर जेल भेज दिया।
थाना प्रभारी साहिबाबाद विष्णु कौशिक ने बताया कि
बृहस्पतिवार दोपहर 1:30 बजे लाजपत नगर में संदिग्ध घूम रहे युवक को रोककर तलाशी लेने पर उसके पास से चोरी के दो मोबाइल फोन बरामद हुए। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि निजी स्वार्थ एवं नशे पूर्ति के लिए चोरी करता है।
उन्होंने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है इस दौरान टीम में प्रभारी निरीक्षक विष्णु कौशिक उप निरीक्षक महावीर सिंह कॉन्स्टेबल मलखान सिंह शामिल रहे।