जिलाधिकारी गाजियाबाद 5 तहसीलदारों के कार्य क्षेत्र में किया बदलाव।
24x7 गाजियाबाद न्यूज़
जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने जनहित एवं शासकीय कार्यों को देखते हुए प्रशासनिक आधार पर तत्काल प्रभाव से कई तहसीलदारों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है।
प्रवर्धन शर्मा तहसीलदार सदर की पदोन्नति होने से तहसील सदर के रिक्त पद होने पर विजय प्रकाश तहसीलदार (न्यायिक) सदर को तहसीलदार सदर, हरी प्रताप सिंह तहसीलदार को तहसीलदार (न्यायिक) सदर, उमाकांत तिवारी तहसीलदार मोदीनगर की पदोन्नति होने के उपरांत तहसीलदार मोदीनगर के पद पर प्रकाश सिंह तहसीलदार लोनी को तहसील मोदीनगर, शिव नरेश सिंह तहसीलदार (न्यायिक) मोदीनगर को तहसीलदार लोनी और देवेंद्र कुमार मिश्र तहसीलदार (न्यायिक) लोनी को तहसीलदार मोदीनगर के पद पर तैनात किया है।
हरी प्रताप सिंह तहसीलदार (न्यायिक) सदर के कार्य के साथ-साथ एकीकृत कमांड एंड कंट्रोल सेंटर पर सौपे गए कार्यों का भी निष्पादन करेंगे निर्देशित किया है कि सभी संबंधित अधिकारी नवीन तैनाती स्थल पर तत्काल कार्यभार ग्रहण कर अनुपालन आख्या प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।
के