जिलाधिकारी गाजियाबाद को बागपत की युवती ने स्कूल की फीस माफ के लिये किया ईमेल, माफ हुई फीस।
प्रतीकात्मक तस्वीर |
24x7 गाजियाबाद न्यूज़
गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय द्वारा आलवेज विद यू डीएम गाजियाबाद के नाम से ईमेल आइडी बनाकर लोगों की मदद करने की पहल का लाभ दूसरे जिलों के लोगों को भी मिल रहा है। हाल ही में बागपत की एक युवती ने कोरोना संक्रमण के कारण पिता का निधन होने पर मदद के लिए डीएम के पास ईमेल किया, जिसका असर हुआ। युवती के पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र चंद घंटों में बन गया और उसके दोनों भाइयों की स्कूल फीस भी स्कूल प्रबंधक से बात कर माफ करवा दी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद बागपत के खेकड़ा गांव निवासी साक्षी वर्मा के पिता की बागपत में ही कोरोना संक्रमण के कारण 15 मई को मृत्यु हो गई। इसके बाद मृत्यु प्रमाण बनवाने के लिए मदद चाहिए थी, एक जानकार ने डीएम गाजियाबाद द्वारा शुरू की गई पहल के बारे में जानकारी दी तो मदद के लिए ईमेल कर दिया, बाद में जानकारी हुई कि मदद के लिए डीएम बागपत के पास संदेश पहुंचाना था, क्योंकि मामला बागपत का था लेकिन गाजियाबाद जिला प्रशासन ने बागपत से मिले आवेदन को भी गंभीरता से लिया। बागपत जिला प्रशासन से बात कर साक्षी की मदद कराई गई।
वहीं सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता अमित दुबे ने जिला प्रशासन के पास मदद के लिए ईमेल किया और मदद होने पर सीएम को पत्र भी लिखा है, जिसमें कोरोना के कारण अपनों को खो चुके लोगों की मदद के लिए जिलाधिकारी द्वारा शुरू की गई पहल को सराहा है। 19 मई को जिलाधिकारी द्वारा यह पहल की गई और अब तक 95 आवेदन आए। जिनमें से 90 फीसद लोगों की मदद की जा चुकी है।