Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

लोनी में फिर लिंग परीक्षण करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ एक गिरफ्तार


लोनी में फिर लिंग परीक्षण करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ एक गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर

24x7 गाजियाबाद न्यूज
गुरुग्राम जनपद और गाजियाबाद के पीसीपीएनडीटी (गर्भधारण एवं प्रसव पूर्व निदान तकनीक अधिनियम तथा दुरुपयोग) टीम ने मंगलवार को इंद्रप्रस्थ आवासीय योजना के EWS फ्लैट नंबर 564 में अवैध रूप से संचालित पोर्टेबल अल्ट्रासाऊंड मशीन से गर्भ में पल रहे भ्रूण का लिंग परीक्षण करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है।

जानकारी के अनुसार पीसीपीएनडीटी टीमों ने मौके से दिल्ली निवासी कुलदीप पुत्र राज सिंह को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। उसका साथी कपिल जो पोर्टेबल अल्ट्रासाऊंड मशीन लेकर आया था, मोटरसाइकिल से मशीन लेकर भाग गया। 
गाजियाबाद पीसीपीएनडीटी टीम के नोडल अधिकारी एसीएमओ डॉ सुनील त्यागी ने मौके से ही मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एनके गुप्ता उप जिलाधिकारी लोनी शुभांगी शुक्ला को सूचित किया और थाना टीला मोड़ में एफ आई आर दर्ज करा दी गई है।

बता दें कि जिलाधिकारी गाजियाबाद में फरवरी 2021 में हरियाणा के स्टेट नोडल अधिकारी के साथ समन्वय बैठक कर लिंगानुपात बढ़ाने के संबंध में चर्चा की थी और वर्तमान लिंगानुपात की 913 से बढ़ाकर 950 तक ले जाने के विषय निर्धारित किया था। इसके लिए सबसे पहली जरूरत भ्रूण हत्या पर रोक लगाना है। इसके लिए जरूरी है पीसीपीएनडीटी के साथ खिलवाड़ कर अवैध रूप से अल्ट्रासाउंड के जरिए गर्भ में पल रहे लिंग की पहचान करने वाले गिरोह की धरपकड़ की जाए।

जिलाधिकारी ने ऐसे गिरोह की धरपकड़ के लिए जिला स्तर पर एक सचल दस्ते का गठन किया था। दस्ते में एक मजिस्ट्रेट, दो चिकित्सक एवं एक पुलिस अधिकारी शामिल है। इसके साथ ही जिलाधिकारी की ओर से इंटर स्टेट समन्वय के लिए मुख्य विकास अधिकारी नामित प्रतिनिधि है।
close