Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

लोनी में चोरी की हौंडा सिटी कार के साथ एक गिरफ्तार, एक फरार।


लोनी में चोरी की हौंडा सिटी कार के साथ एक गिरफ्तार, एक फरार।

24x7 गाजियाबाद न्यूज
लोनी बॉर्डर पुलिस द्वारा मंगलवार शाम को तिराहा चौकी क्षेत्र लालबाग से चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त को चोरी की हौंडा सिटी कार के साथ गिरफ्तार किया है, जबकि उसका साथी भागने में कामयाब हो गया।

लोनी बॉर्डर पुलिस ने मंगलवार को शाम 7:30 बजे नसबंदी तिराहा चौकी क्षेत्र लालबाग में चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक हौंडा सिटी कार में आ रहे दो संदिग्धों को चेकिंग के लिए रोका गया। कागजात मांगे जाने पर चालक संतोषजनक उत्तर नहीं दे सका उसी दौरान ड्राइवर की बगल वाली सीट पर बैठा व्यक्ति उतर के भागा। पुलिस जांच करने पर हौंडा सिटी कार चोरी की हो का पता चला। पुलिस टीम कार व अभियुक्त को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए लोनी बॉर्डर थाने ले आई।
पूछताछ के दौरान चालक दीपक पुत्र बालकिशन निवासी फखरपुर थाना खेकड़ा जिला बागपत ने बताया कि यह गाड़ी उसने लगभग 1 साल पहले अपने मामा के लड़के प्रवीण कुमार पुत्र तेजपाल निवासी राम एनक्लेव गली नंबर 2 बंथला थाना लोनी से ₹80000 में खरीदी थी। साथ ही उसने यह भी बताया कि जो लड़का अभी-अभी मेरी बगल की सीट पर से उतर के भागा था वहीं प्रवीण था। उसने मुझे इस गाड़ी के कोई कागज नहीं दिए थे।

लोनी बॉर्डर थाना प्रभारी मदन पाल सिंह ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ पहले से मुकदमे पंजीकृत है। और इसका साथी प्रवीण गाड़ी की चोरी करने का काम करता है और यह गाड़ी भी चोरी की ही है। प्रवीण की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दबिश दी जा रही है। उसके विरुद्ध दर्ज मुकदमों के संबंध के अन्य थानों से जानकारी ली जा रही है। जल्दी उसको भी गिरफ्तार किया जाएगा।

इस दौरान गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक, विनोद कुमार अहलावत, उप निरीक्षक जितेंद्र बालियान, कांस्टेबल सचिन अत्री व कांस्टेबल नवीन राजौरा थाना लोनी बॉर्डर शामिल रहे।
विज्ञापन
close