Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

फर्जी IPS बन करोडो ठगने वाला गिरफ्तार


देखिए संबंधित वीडियो 👆
24x7 गाजियाबाद न्यूज़

गाजियाबाद। प्रमोद गर्ग

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में आईपीएस व आईएएस बनकर नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी को साइबर सेल ने दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपी अनुज प्रकाश मूलरूप से बिहार के आरा का रहने वाला है। आरोपित गाजियाबाद से सेवानिवृत डिप्टी एसपी का दामाद है और दिल्ली से मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई कर चुका है। वह दो न्यूज चैनलों में भी काम कर चुका है।

आरोपी कविनगर क्षेत्र के गोविंदपुरम में किराए पर रहता है। आरडीसी स्थित एक बैंक खाते में दो साल में दो करोड़ की ट्रांजक्शन मिली। वैशाली निवासी मेजर की सिंगापुर में नौकरी लगवाने के नाम पर साढ़े 4 लाख और उनकी पत्नी को सरकारी विभाग में पीआरओ लगवाने के नाम पर साढ़े 3 लाख रुपये हड़पा था।
आरोपित पूर्व में 100 से अधिक लोगों से नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी कर चुका है। वह सामने वाले व्यक्ति को देखकर अपना किरदार बदल लेता था। कभी वह आइपीएस अधिकारी बन जाता था तो कभी आइएएस, कभी वह अपने को किसी बड़ी कंपनी का एचआर मैनेजर बताता था।

बता दें कि आरोपी अपनी ही बेटी के स्कूल में आईएएस बनकर चीफ गेस्ट के रूप में गया था। कमिश्नरेट बनने से पहले नोएडा एसएसपी का पीआरओ बनवाने के नाम पर दरोगा से भी ठगी की थी।
close