कार्रवाई ना होने पर लगाया मकान बिकाऊ है का पोस्टर।
24x7 गाजियाबाद न्यूज़
कोतवाली क्षेत्र के अशोक विहार स्थित अमन गार्डन कालोनी में शनिवार सुबह एक परिवार के घर पर मकान बिकाऊ है का पोस्टर चस्पा किया। स्वजन का आरोप है कि 2 दिन पूर्व समुदाय विशेष के दुकानदार और उनके साथियों ने उसकी मासूम पुत्री से अभद्रता की। विरोध करने पर युवकों ने उसके साथ मारपीट भी की। घटना के बाद परिवार में दहशत का माहौल है।
कोतवाली क्षेत्र की अमन गार्डन कॉलोनी में एक हिंदू परिवार समेत रहते हैं। 3 दिन पूर्व नाबालिग पुत्री दुकान पर दूध लेने गई थी। लेकिन दुकानदार और उसके साथियों ने पुत्री के साथ अभद्रता की और धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया। पुत्री ने घर पहुंचकर घटना की जानकारी परिजनों को दी। इसका विरोध करने पर दुकानदार ने पांच साथियों के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट की।
किशोरी का कहना है कि वह लोग अक्सर उसे परेशान करते हैं, साथ ही मकान बेचकर कहीं अन्यत्र जाने को कहते हैं। स्वजनों ने घटना की सूचना पुलिस को देकर कार्यवाही की मांग की तो पुलिस कर्मियों ने उन्हें ही थाने में बैठा लिया। घटना से आहत परिवार ने घर के बाहर मकान बिकाऊ है का पोस्टर चस्पा कर दिया।
कोतवाली प्रभारी ओपी सिंह का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था। पीड़ित की शिकायत पर आरोपी दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने मकान बेचे जाने की घटना से इनकार किया है।