लोनी में 10 जुआरी गिरफ्तार हजारों रुपए बरामद।
24x7 गाजियाबाद न्यूज़
लोनी। प्रमोद गर्ग
कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार रात राम विहार कॉलोनी स्थित एक मकान से जुआ खेलते हुए 10 जुआरियों को गिरफ्तार किया है उनके कब्जे में हजारों रुपए और ताश की गड्डी बरामद हुई है।
कोतवाली प्रभारी ओपी सिंह ने बताया कि रात 9:00 बजे पुलिस टीम बंथला चिरोड़ी मार्ग पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी तभी टीम को राम विहार कॉलोनी स्थित एक मकान में कुछ लोगों द्वारा जुआ खेलने की सूचना मिली पुलिस टीम ने बताए गए स्थल पर छापा मारकर 10 जुआरियों को गिरफ्तार किया है इनके कब्जे से ₹17180 व ताश की गड्डी बरामद हुई है।
पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम भोजवीर पुत्र बालकिशन निवासी वसीनगर थाना नरसेना बुलंदशहर हाल निवासी बबलू फौजी का मकान ब्रिज विहार थाना लोनी, कृष्ण पुत्र रामपाल निवासी ब्रिज विहार थाना लोनी, अमित पुत्र धर्मपाल निवासी बृजेश थाना लोनी, अशोक पुत्र भोपाल निवासी बड़ा बड़ावत, बिलोनी बागपत हाल पता किराए का मकान कल्लू ब्रिज विहार थाना लोनी, अनुप पुत्र हरी सिंह निवासी मखोना थाना अनूपशहर जिला बुलंदशहर हाल पता देवेंद्र का मकान ब्रिज विहार थाना लोनी, संजय पुत्र जयचंद निवासी सिखरानी थाना लोनी, श्रीभगवान पुत्र बलवंत निवासी ब्रिज विहार थाना लोनी, सरवर पुत्र अख्तर निवासी 100 फुटा रोड फजलु करीम मस्जिद के पास प्रेम नगर लोनी, अमीनुद्दीन पुत्र मोइनुद्दीन निवासी प्रेम नगर इंटर कॉलेज के पास थाना लोनी, आसिफ अली पुत्र रियासत अली निवासी मोहल्ला काद ध्यान थाना कोतवाली शहर जिला सीतापुर बताया है।
पुलिस के द्वारा इन सभी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है