ऑनलाइन चल रहा था देह व्यापार का धंधा, 28 गिरफ्तार
देखिए संबंधित वीडियो 👆
24x7 गाजियाबाद न्यूज़
नोएडा सेक्टर 51 के पॉश इलाके में स्थित एक गेस्ट हाउस में देह व्यापार का धंधा चलने की जानकारी होने पर सोमवार शाम पुलिस ने छापा मारा तो मौके से गेस्ट हाउस संचालक समेत 28 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक सेक्स रैकेट में पश्चिम बंगाल और नॉर्थईस्ट की युवतियां शामिल थीं जिनसे देह व्यापार करवाया जा रहा था।
कोतवाली सेक्टर-49 प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर 51 के B- 52 स्थित एक मकान में गेस्ट हाउस चल रहा था। इसमें कई दिन से सेक्स रैकेट चलने की जानकारी पुलिस को मिलने पर सोमवार शाम पुलिस के एसीपी- प्रथम के नेतृत्व में थाना सेक्टर-49 पुलिस और AHTU (एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट) की टीम ने गेस्ट हाउस में छापा मारा। पुलिस को मौके से अश्लील अवस्था में 12 युवतियां और 16 पुरुष मिले जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार 12 युवतियां नॉर्थ ईस्ट के राज्य और पश्चिम बंगाल की रहने वाली हैं।
व्हाट्सएप्प से चल रहा था धंधा
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार सेक्स रैकेट के संचालक रमेश कुमार ने बताया कि वह व्हाट्सएप के माध्यम से कस्टमर को युवतियों की फोटो भेज कर डील फाइनल करता था और उसके बाद ऑनलाइन अपने खाते में 5 से 20 हज़ार रुपये तक ट्रांसफर करवाने के बाद गेस्ट हाउस में युवतियों के पास ग्राहक को भेजा जाता था। पुलिस गिरफ्तार युवक और युवतियों के मोबाइल से सेक्स रैकेट में शामिल अन्य लोगों के बारे में अधिक जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।