Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

वृक्षारोपण और गौवंशों के संरक्षण से निकलेगा विश्व और मानवजाति के कल्याण का मार्ग- विधायक नंदकिशोर गुर्जर

वृक्षारोपण और गौवंशों के संरक्षण से निकलेगा विश्व और मानवजाति के कल्याण का मार्ग- विधायक नंदकिशोर गुर्जर


24x7 गाजियाबाद न्यूज 
शनिवार को लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ग्राम गनोली में कदम का पेड़, पीपल, नीम, मोल श्री, तिलखन आदि के दर्जनों पेड़ लगाकर लोनिवासियों से अधिक से अधिक संख्या में जीवन के महत्वपूर्ण दिवस और परिवार के हर सदस्यों के नाम से पेड़ लगाकर और गौसंरक्षण कर जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण के पारिस्थितिकी तंत्र को बचाने में सहयोग देने की अपील की। 

"पर्यावरण और गौवंशों के संरक्षण की संस्कृति से निकलेगा विश्व कल्याण का मार्ग":

विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने वृक्षारोपण के बाद अपने संदेश में कहा कि आज पर्यावरण को मनुष्य द्वारा पहुंचाएं गए नुकसान के कारण ही हम कहीं जलप्रलय, आगजनी, कहीं सूखे और गंभीर बीमारियों  का सामना कर रहे हैं। मानव जाति का अस्तित्व ही पेड़-पौधे, नदी पर निर्भर है। सनातन धर्म और हमारे पूर्वजों ने सदैव प्रकृति के हितों को अक्षुण्ण रखा और हमारे वेदों में भी कई श्लोक तो प्रकृति के सम्मान में रचित है। इसलिए जल संरक्षण के लिए हमारे पूर्वजों ने जहां नदियों को माता कहकर पुकारा तो वहीं पृथ्वी को सबसे ज्यादा ऑक्सीजन देने वाले पीपल, बरगद, नीम इत्यादी के पेड़ों को अध्यात्म के रास्ते में जोड़कर रखा।

पिछले चार वर्षों में यूपी और लोनी की हवा सुधरी है, प्रदूषण के कारकों पर लगातार कार्यवाही हुई है। पौधरोपण के कारण नियमित समय पर बारिश हुई है और जलभूगर्भ भी सुधरा है क्योंकि अब प्रकृति से खिलवाड़ और गौहत्या बन्द हुई  है वरना प्रकृति से खिलवाड़ और जहां गौहत्या होती है वहां की पृथ्वी बंजर और अकाल पड़ता है। यह सब सम्भव हो पाया है पर्यावरण प्रेमी प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के संकल्प के कारण। समय रहते पर्यावरण और गौसंरक्षण के प्रति लोग संवेदनशील और जगरूक नहीं हुए तो आने वाली पीढ़ियों के लिए स्थिति खतरनाक होगी। इसलिए जरूरी है कि ऑक्सीजन वाले पेड़ों के वृक्षारोपण के साथ गौसंवर्धन एवं संरक्षण की संस्कृति शुरू की जाए क्योंकि इसी में विश्व एवं मानवजाति के कल्याण का मार्ग छिपा है।
close