सांसद अनिल अग्रवाल ने वैक्सीनेशन सेंटर में डॉक्टरों को किया सम्मानित।
24x7 गाजियाबाद न्यूज
प्राचीन श्रीराम मंदिर, सत्संग भवन, साहिबाबाद, गाजियाबाद मे शनिवार को राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल के सानिध्य मे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अवतरण दिवस के अवसर वैक्सीनेशन सेंटर मे सेवा कर रहे डॉक्टरों की टीम को सम्मानित एवम जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरण एवं वृक्षारोपण कर हरित दिवस के रूप मे मनाया गया।
सांसद अनिल अग्रवाल ने अपने विचार रखते हुए कहा की योगी आदित्यनाथ के जन्मदिवस के अवसर पर पौधरोपण एवं राशन किट वितरण कर सामाजिक उद्धार मे सेवा कार्य कर समाज को लाभान्वित करना ही तेजस्वी योगी आदित्यनाथ के अवतरण दिवस पर सर्वोतम शुभकामना है। कोरोना काल मे योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व मे जिस प्रकार सरकार एवं संगठन ने आमजन के सहयोग के लिए कार्य किया है वो अद्भुत है। वैक्सीनेशन सेंटर, ऑक्सीजन प्लांटो की स्थापना आदि क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य किया है।
प्राचीन श्रीराम मंदिर सत्संग भवन मे चल रहे सेवा कार्य, वैक्सीनेशन केंद्र अपने आप मे सराहनीय है जिसके लिए पार्षद सरदार सिंह भाटी और प्राणवायु के रूप मे कार्य कर रहे रवि भाटी, कालीचरण पहलवान एवं समस्त मंदिर समिति के सदस्य धन्यवाद के पात्र हैं।
पार्षद सरदार सिंह भाटी ने अपने विचार रखते हुए कहा की ये हमारे लिए अत्यंत हर्ष एवं गर्व के क्षण हैं की आज हमारे प्रदेश का नेतृत्व योगी आदित्यनाथ के हाथों मे हैं। जिनका एकमात्र ध्येय राष्ट्र आराधन है।
रवि भाटी ने कहा की राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल का आशीर्वाद मुझपर सदैव रहता है। उनके प्रयासों से मे यहाँ श्रीराम मंदिर सत्संग भवन मे समाजहित के लिए सेवा कर रहा हूँ। मै ईश्वर से योगी आदित्यनाथ के जन्मदिवस पर उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूँ। सांसद अनिल अग्रवाल द्वारा सत्संग भवन मे वैक्सीनेशन सेंटर मे सेवा कार्य कर रहे डॉक्टर गोपाल सिंह (प्रभारी चिकित्सा अधिकारी), डॉ हरेंद्र कुशवाहा (चिकित्सा अधिकारी )रजनीश राय (फार्मेसिस्ट,) एएनएम कविता निर्मला जमुना मुन्नी देवी गीता जी को पटका पहनाकर एवं कोरोना योद्धाओ का दर्जा देकर सम्मानित किया।
इस मोके पर देवेंद्र हितकारी, सांसद प्रतिनिधि, कालीचरण पहलवान, कैलाश यादव, मुकेश यादव, निरु शर्मा, सुदीप शर्मा, अशोक भाटी, वीरपाल कटारिया, सोमनाथ चौहान, राहुल सिंह, दीपक दिवाकर, एडवोकेट अनुज पंडित, एडवोकेट सुदेश शर्मा, बबली चौहान, अल्का, सौरभ, बीना, रामपाल, समाचार, रघुवीर, धान सिंह, आदि अन्य लोग उपस्थित रहे।