ट्रिपल मर्डर | भतीजे ने की थी हत्या, गिरफ्तार | हत्या में प्रयुक्त पिस्टल बरामद| शर्ट के बटन से पकड़ा गया आरोपी
देखिए संबंधित वीडियो 👆
24x7 गाजियाबाद न्यूज़
ट्रिपल मर्डर केस का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मृतक रईसउद्दीन के भतीजे ने ही हत्याकांड को अंजाम दिया था। भतीजे अयूब को गाजियाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस बीच गोलीकांड में घायल महिला फातिमा की आज मौत हो गई। उसका इलाज अस्पताल में चल रहा था। अब तक इस हत्याकांड में चार लोगों की मौत हो चुकी है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त पिस्टल बरामद कर ली है।
गाजियाबाद पुलिस के मुताबिक अयूब लगातार अपने चाचा रईसउद्दीन से उधार पैसे मांगता था, लेकिन रईसउद्दीन पैसे देने से इनकार करते थे, बस इसी सनक में आरोपी अयूब ने घर मे घुसकर पहले रईसउद्दीन की गोली मारकर हत्या की, उसके बाद उनके दोनों बेटों को गोली मारी, उसके बाद रईसउद्दीन की पत्नी को गोली मारी।
शर्ट के बटन से पकड़ा गया आरोपी
गाजियाबाद पुलिस को मौका-ए- वारदात से आरोपी अयूब की शर्ट का एक बटन मिला था। इसी सुराग के आधार पर अयूब से पूछताछ की गई। इसके बाद अयूब ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। उसका कहना है कि चाचा रईसउद्दीन बिजनेस खोलने के लिए पैसा नहीं दे रहे थे, इस वजह से उसने हत्याकांड को अंजाम दिया।
क्या है पूरा मामला
रविवार को देर रात कपड़ा व्यापारी रईसउद्दीन के घर में घुसकर बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया था. व्यापारी रईसउद्दीन, उसके दो बेटों (अज्जू और इमरान) और उनकी पत्नी को गोली मारी गई थी. इसमें व्यापारी रईसउद्दीन और उनके दोनों बेटों की मौके पर मौत हो गई थी, जबकि इलाज के दौरान पत्नी की भी मौत हो गई.।