लोनी में चोरी की KTM मोटरसाइकिल व चाकू संग 1 गिरफ्तार 2 फरार।
24x7 गाजियाबाद न्यूज़
थाना लोनी बॉर्डर पुलिस ने लाल बाग कॉलोनी के पास शुक्रवार की रात चेकिंग के दौरान एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। वहीं कार्यवाही के दौरान उनके 2 साथी मौके से फरार होने में कामयाब हो गए। उसके कब्जे से दिल्ली के मुखर्जी नगर से चुराई गई मोटरसाइकिल और चाकू बरामद हुआ है। पुलिस गिरफ्तार वाहन चोर को जेल भेज कर उसके फरार साथियों की तलाश में जुटी है।
लोनी बॉर्डर थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा ने बताया कि पुलिस टीम लाल बाग सब्जी मंडी रोड के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार को चेकिंग के लिए रोका। कागजात मांगने पर युवक कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सका। तलाशी में उसके कब्जे से एक चाकू बरामद हुआ। पुलिस टीम ने युवक को हिरासत में ले लिया। जांच करने पर मोटरसाइकिल पर फर्जी नंबर लगा रखा था और वो चोरी की निकली।
थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम शाहनवाज उर्फ मोनू पुत्र लियाकत निवासी मकान संख्या 53 गली नंबर 1 राशिद अली गेट जमालपुरा लोनी बताया। आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। आरोपित ने अपने फरार साथियों के नाम शादाब पुत्र इरफान निवासी मकान संख्या 3, राशिद अली गेट डालचंद हलवाई के पास लोनी और आदिल पुत्र इकबाल निवासी मोहल्ला राशिद अली गेट जमालपुरा लोनी पुलिस को बताया है। पुलिस फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।