Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

अवैध असलहों के बल पर करते थे लूट, 3 गिरफ्तार।

अवैध असलहों के बल पर करते थे लूट, 3 गिरफ्तार।
24x7 गाजियाबाद न्यूज
गाजियाबाद जिले की थाना कविनगर पुलिस ने मंगलवार को कवि नगर थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने उनके कब्जे से 9 मोबाइल फोन नो एसडी कार्ड दो मोटरसाइकिल दो अवैध तमंचा दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं पुलिस ने इनके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर इनको जेल भेज दिया है।
कवि नगर थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक द्वारा वाहन लुटेरों चोरों के विरुद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन के तहत पुलिस अधीक्षक नगर क्षेत्राधिकारी कवि नगर के कुशल निर्देशन में गठित टीम द्वारा लूट चोरी की कई घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए बुधवार को आई एम एस कॉलेज के सामने थाना क्षेत्र कवि नगर में चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर  तीन शातिर अभियुक्तों को चोरी व लूट किए हुए 9 मोबाइल फोन विभिन्न कंपनी की 19 सिम नो एसडी कार्ड दो मोटरसाइकिल व दो अवैध तमंचा मैं दो जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान अभियुक्तों की पहचान रहीसुद्दीन पुत्र रहीमुद्दीन निवासी मोहल्ला से बिस्वा जलालपुर रोड कस्बा व थाना मुरादनगर गाजियाबाद शावेज पुत्र अयूब निवासी रावली रोड जीतपुर कस्बा थाना मुरादनगर गाजियाबाद निखिल पुत्र सोहन पाल निवासी मकान संख्या 640 बाग वाली कॉलोनी रजापुर थाना कवि नगर गाजियाबाद के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि अभियुक्त गण शातिर किस्म के लुटेरे चोर हैं जो अवैध असलहा के साथ मौका पाकर राह चलते व्यक्तियों से मोबाइल फोन छीन लेते थे पता मोटरसाइकिल चोरी कर लेते थे अभियुक्त गण पर लूट चोरी के कई मामले जनपद गाजियाबाद में बुलंदशहर में पंजीकृत हैं।

इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक इमाम जैदी, उप निरीक्षक नरपाल, सिंह उप निरीक्षक रामगोपाल सिंह, उप निरीक्षक सुनित मलिक, हेड कांस्टेबल अमित कुमार, हेड कांस्टेबल विनीत दुबे व कांस्टेबल मनजीत थाना कवि नगर गाजियाबाद शामिल रहे।
विज्ञापन





close