आस्था कैम्पस एस.आर.एम. युनिवर्सिटी मोदीनगर में सम्पन्न हुई भाजपा की बैठक
24x7 Ghaziabad News
बैठक के प्रथम उद्घाटन सत्र में मुख्य वक्ता भाजपा के क्षेत्रीय मंत्री हरीश ठाकुर ने संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव 2022 के निमित्त हमें प्रदेश व केन्द्र सरकार की उपलब्धियों को लेकर जन जन तक पहुंचाने कार्य करना है। उन्होंने कहा कि हमरी सरकार ने शिक्षा, चिकित्सा, व कानून व्यवस्था को लेकर एतिहासिक कार्य किए हैं। कोरोना काल खण्ड के दौरान हमारे कार्यकर्ताओं ने अपनी जान की परवाह किए बिना लगातार सेवा कार्य किए हैं। जहां अन्य दलों के लोग घरों में बैठे रहे।
बैठक के द्वितीय सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में जिला प्रभारी सतेन्द्र सिसौदिया ने आगामी कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व द्वारा आगामी कार्य योजनाओं को मंडल से बूथ स्तर तक पहुंचाने का हमारे कार्यकर्ता कार्य करेंगे।
उन्होंने बताया कि ब्लाक प्रमुख व जिला पंचायत सदस्यों को प्रदेश स्तर पर सम्मानित किया जाएगा।
गरीब कल्याण अन्न वितरण योजना, बूथ समितियों के सत्यापन, मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम आदि कार्यों को गति देने कार्य मंडल अध्यक्षों को जिम्मेदारी से कराना है।
द्वितीय सत्र में ही मोदीनगर विधायक डॉ मंजू सिवाच ने अपने विधानसभा क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों को गिनाते हुए कहा कि योगी सरकार में अपराधियों पर लगाम कसने कार्य किया गया है। उनकी अवैध संपत्ति को बुलडोजर चलवाकर ध्वस्त करने का फैसला योगी सरकार की बड़ी एतिहासिक उपलब्धि है। तदुपरांत भोजन के लिए अल्पविराम के बाद त्रितीय सत्र में लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने समापन सत्र में संबोधित करते हुए कहा कि हमारे कार्यकाल में लोनी में अभूतपूर्व 6 हजार करोड़ रुपए के विकास कार्य कराए गए हैं। सड़कों का शानदार बनाने का कार्य किया गया है। लोनी में 100 बैड का हास्पिटल, आई टी आई कालेज का निर्माण कराया गया है।
उन्होंने किसानों के कल्याण हेतु सरकार द्वारा किए गए कार्यों को गिनाते हुए कहा कि विपक्षी दल किसान कृषि बिल को लेकर किसानों को भ्रमित करने का कार्य कर रहे हैं। जबकि किसान कृषि बिल में ऐसा कुछ नहीं है जिसमें किसानों का कोई भी नुकसान पहुंचे।
मोदी सरकार ने किसानों को समृद्ध बनाने के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं दी हैं।
समापन भाषण में जिला अध्यक्ष दिनेश सिंघल ने समस्त कार्यसमिति सदस्यों का आभार व्यक्त किया
इस दौरान मुख्य रूप से क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मानसिंह गोस्वामी, पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लज्जा रानी गर्ग, मोदीनगर चैयरमेन अशोक माहेश्वरी, लोनी चैयरमेन रंजीता धामा, सतेन्द्र त्यागी, डॉ प्रमेन्द्र जांगडा, जिला महामंत्री अनूप बैंसला, जितेंद्र चित्तौड़ा, नवेंद्र गौड, राजेंद्र बाल्मीकि, जिला उपाध्यक्ष स्वदेश जैन, चैनपाल सिंह, देवेंद्र चौधरी, निशा सिंह, जिला मंत्री अजय गर्ग, आकाश गौतम, पवन सोम, अश्वनी कुमार, साधना शर्मा, योगेन्द्र मावी, करतार सिंह, पुष्पेन्द्र रावत, डॉ विनोद बंसल, जिला मिडिया प्रभारी धजय खारी, जिला कार्यालय प्रभारी नितिन मित्तल, महिला मोर्चा संयोजिका आरती मिश्रा, अनिला आर्य, सभी मंडलों के अध्यक्ष/प्रभारी व जिला कार्यसमिति सदस्य उपस्थित रहे।
विज्ञापन