Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

लोनी में बुजुर्ग महिला का मिला शव, लूट और हत्या का आरोप।


24x7 Ghaziabad News
लोनी।। बार्डर थाना क्षेत्र की बलराम नगर कालोनी में बृहस्पतिवार शाम महिला का शव घर में बेड पर पड़ा मिला। मृतका के बेटों ने बदमाशों द्वारा दो लाख रुपये लूटने के बाद हत्या करने का आरोप लगाया है। हालांकि तलाशी के दौरान पुलिस को घर से ज्वैलरी बरामद हुई है। पुलिस शव पोस्टमार्टम को भेजकर मामले की जांच में जुटी है।
देखिए वीडियो 👇

 
बलराम नगर कालोनी में पति विजय कुमार की मौत के बाद सरोज बाला(72) अपने छोटे बेटे रवि के साथ रहती थीं। उनके बड़े बेटे राजेंद्र उसकी पत्नी और बच्चों के साथ बवाना दिल्ली और उनके मंझला बेटे अश्वनी कालोनी स्थित पंजाब नेशनल बैक के पास रहते हैं। अश्वनी के बच्चे दादी के घर से कुछ दूरी पर ट्यूशन पढ़ते हैं। शाम करीब छह बजे उनकी पत्नी शशि बच्चों को ट्यूशन से लेने गई थीं। तभी मकान के एक ओर का दरवाजा खुला देखकर वह अंदर चली गईं। जहां सरोज बाला का शव बेड़ पर पड़ा मिला। उन्होंने परिवार के सभी सदस्यों को घटना की जानकारी दी। जानकारी मिलने पर सभी सदस्य मौके पर पहुंचे। स्वजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।

लूट और हत्या का आरोप।

छोटे बेटे ने पुलिस को बताया कि घर से करीब दो लाख रुपये, दस तोले सोने के आभूषण गायब हैं। उन्होंने आरोप लगाया बदमाश मां की हत्या कर घर से नकदी और ज्वैलरी लूट कर ले गए हैं। पुलिस ने फारेंसिक टीम को मौके पर बुलाया। फारेंसिक टीम ने जांच उपयोगी नमूने एकत्र किया। उधर पुलिस ने घर का सामान चेक किया। चेकिग के दौरान ज्वैलरी घर से बरामद हुई। बेटे ने दो लाख रुपये लूटने के इरादे से सरोज बाला की हत्या करने का आरोप लगाया है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी अतुल कुमार सोनकर ने बताया कि मृतका के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं मिला है। यदि बदमाशों ने लूट के इरादे से हत्या की होती तो ज्वैलरी घर से बरामद नहीं होती। मृतका का शव पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और स्वजन की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

विज्ञापन

1 / 5
Caption Text
2 / 5
Caption Two
3 / 5
Caption Three
4 / 5
Caption Four
5 / 5
Caption Four

close