SDM लोनी की बड़ी कार्यवाही | कई जलदोहन करने प्लांट सील व अवैध गैस रिफिलिंग का भंडाफोड़।
24x7 Ghaziabad News
प्रशासनिक अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को जलदोहन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान कई प्लांट सील किए गए। अधिकारियों ने आगे भी कार्यवाही करने की बात कही है।
उपजिलाधिकारी शुभांगी शुक्ला ने बताया कि क्षेत्र में प्रतिदिन हो रहे भारी जल दोहन से जलस्तर गिरने की शिकायत प्राप्त हो रही थी। शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए नायब तहसीलदार, नगर पालिका, पुलिस और बिजली निगम की एक टीम को जल दोहन करने वालों पर कार्रवाई के लिए भेजा गया। टीम ने अलग-अलग कॉलोनी में छापेमारी कर 1 दर्जन से अधिक प्लांट जांचे गए और चार सील दिए गए।
देखिए वीडियो 👇
वहीं लक्ष्मी गार्डन व न्यू विकास नगर में बड़े सिलेंडर से छोटे सिलेंडर में गैस रिफलिंग करती पाई गई। मामले में रिपोर्ट दर्ज की जा रही है।
उप जिलाधिकारी शुभांगी शुक्ला ने बताया कि कम वजन के गैस सिलेंडर सप्लाई करने वालों व अवैध रिफिलिंग करने वालों को चिन्हित कर अभियान चलाकर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी
विज्ञापन