Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

पेनकार्ड, डेबिट कार्ड के डाटा से यूपीआई पिन बनाकर ठगी करने वाले पांच अभियुक्त गिरफ्तार


पेनकार्ड, डेबिट कार्ड के डाटा से यूपीआई पिन बनाकर ठगी करने वाले पांच अभियुक्त गिरफ्तार

24x7 Ghaziabad News
लोनी। प्रमोद गर्ग
एसएसपी गाजियाबाद द्वारा धोखाधड़ी करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में लोनी पुलिस ने 420 के तहत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण क्षेत्र अधिकारी साइबर सेल क्षेत्र अधिकारी लोनी के कुशल निर्देशन में साइबर सेल ने पैन कार्ड डेबिट कार्ड के डाटा से यूपीआई पिन बनाकर ठगी करने वाले पांच ठगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर पर्दाफाश किया है।

पुलिस दो शातिर अभियुक्तों को समय करीब शाम,6:30 बजे  चिरोड़ी की ओर जाने वाले रास्ते से तथा उनकी निशानदेही पर साहिबाबाद थाना क्षेत्र में ऑफिस से 118 साहनी टावर नियर एम फॉर यू सिनेमा राजेंद्र नगर साहिबाबाद गाजियाबाद से भी तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। थाना लोनी पर पांचो ठगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम राकेश पुत्र श्रीरामचंद्र निवासी दुर्गा मंदिर के पास राम विहार, बंथला, लोनी, जनपद गाजियाबाद बताया। दूसरे अभियुक्त ने अपना नाम अजय कुमार पुत्र सुरेश राम निवासी सरस्वती मंदिर के पास राम विहार, बंथला, थाना लोनी बताया। तीसरे अभियुक्त ने अपना नाम सागर पुत्र महादेव निवासी सतपाल प्रधान के ऑफिस के पास राम विहार, बंथला, थाना लोनी, जनपद गाजियाबाद बताया। चौथे अभियुक्त ने अपना नाम गोपाल पुत्र विनोद निवासी सतपाल प्रधान के ऑफिस के पास राम विहार, थाना लोनी, जनपद गाजियाबाद बताया। पांचवें अभियुक्त ने अपना नाम लिखकर गुप्ता पुत्र संतराम गुप्ता निवासी गीतांजलि विहार, रूपनगर, लोनी थाना, जनपद गाजियाबाद बताया।

पुलिस द्वारा जामा तलाशी के दौरान पांचों अभियुक्तों के पास से एक मोबाइल फोन, 20 डाटा पेपर शीट, तीन एटीएम, दो पासबुक, दो चेक, तीन मोहर, 17अनएक्टिव सिम मे रेपर सहित,एक स्कूटी एक मोटरसाइकिल और 15000 हजार रुपए की नगदी भी बरामद की। 

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम उप निरीक्षक सुमित कुमार प्रभारी साइबर सेल गाजियाबाद, उपनिरीक्षक भूषण दीक्षित थाना लोनी, उप निरीक्षक राजीव यादव थाना लोनी, हेड कांस्टेबल ऋषि पाल, हेड कांस्टेबल हरेंद्र कुमार साइबर सेल, कांस्टेबल दीपक कुमार साइबर सेल, कांस्टेबल सत्येंद्र साइबर सेल, कांस्टेबल दीपक साइबर सेल, कांस्टेबल विक्रांत साइबर सेल, कांस्टेबल मनवीर साइबर सेल, पीसी 41नंबर यूपी-17-जी-0134 पुलिस ने पांचों शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

विज्ञापन

1 / 5
Caption Text
2 / 5
Caption Two
3 / 5
Caption Three
4 / 5
Caption Four
5 / 5
Caption Four

close