कांवड़ मार्ग बदहाल, लोनी की तरफ आने वाले शिवभक्तों को होगी परेशानी
24x7 Ghaziabad News
लोनी। कोरोना महामारी के चलते रोकी गई कांवड़ यात्रा इस वर्ष फिर शुरू होगी। हजारों शिवभक्त लोनी की सड़कों से भी गुजरेंगे। कांवड़ मार्ग बदहाल है। उखड़ी डामर, सड़कों में गड्डे, जगह-जगह भरे बरसात और नालियों के पानी आदि के चलते लोनी से गुजरने वाले शिवभक्तों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
देखिए संबंधित वीडियो 👇
बता दें कि शिवभक्त गोमुख, हरिद्वार आदि स्थानों से कांवड़ लेकर दिल्ली, हरियाणा, पंजाब आदि राज्यों को जाते थे। इन प्रदेशों को जाने वाले लोग मुरादनगर से लोनी के रास्ते ही गुजरते थे। कांवड़ यात्रा के चलते इस मार्ग भी किस्मत भी चमक उठती थी। अस्थायी ही सही, लेकिन गड्डे भर जाते थे। कोरोना महामारी के चलते वर्ष 2020 में कांवड़ यात्रा स्थगित की गई थी। यात्रा न होने से दो वर्ष से अधिकारियों ने भी मार्ग की सुध नहीं ली।
यह भी पढ़ें:- लोनी में नशे के धंधे से लोग परेशान लिखा मकान बिकाऊ है।
यह भी पढ़ें:- 2 चौकी प्रभारी समेत 5 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
वर्तमान में शिवभक्तों को मुरादनगर से टीला मोड़ तक थोड़ी-थोड़ी दूरी पर गड्ढे मिलेंगे। वहीं सेवाधाम पुलिस चौकी रोड पर आते ही सात से आठ इंच गहरे गड्डे शिवभक्तों की परेशानी बढ़ा सकते हैं। शिवभक्तों को बेहटा हाजीपुर बंद फाटक तक टूटी सड़क पर चलते हुए पहुंचना होगा। इसके बाद बंद फाटक से लोनी बार्डर थाने तक तो शिवभक्त भगवान शिव के सहारे ही रास्ता पार कर सकेंगे। मार्ग के इस हिस्से में शिवभक्तों को गड्डों में सड़क ढूंढते हुए चलना पड़ेगा। करीब 500 मीटर के इस हिस्से में गिट्टियां उखड़ी पड़ी हैं। चार स्थानों पर नाले का दूषित पानी भरा है। दूषित पानी को रोकने के लिए लोगों ने अपने घरों के आगे मिट्टी डाल दी है। इससे सड़क संकरी हो गई है। आरोप है कि शिकायतों के बावजूद अधिकारियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया है।
उपजिलाधिकारी शुभांगी शुक्ला ने बताया कि शिवभक्त सुगमता से लोनी होकर गुजर सकें, इसकी तैयारी शुरू है। यात्रा से पूर्व मरम्मत का कार्य समाप्त करा दिया जाएगा। इससे शिवभक्तों को परेशानी नही होगी।