Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

लोनी मे थोड़ी सी बारिश में गिरा घर, एक विधवा महिला हुई घर से बेघर।

लोनी मे थोड़ी सी बारिश में गिरा घर, एक विधवा महिला हुई घर से बेघर।
24x7 Ghaziabad News
लोनी। थोड़ी सी बारिश होते हैं एक गरीब का दूसरी मंजिल का हिस्सा भरभरा कर गिर गया और उसका घर में रखा सारा सामान दब गया। जिसका घर गिरा वह महिला विधवा है और काफी परेशान भी है। एक बेटा है जो दिहाडी मजदूरी कर अपनी मां और अपना पेट पाल रहा है।
मंगलवार को सुबह से ही आसमान में काफी बादल छाए हुए थे और लोगों को उम्मीद थी की बारिश भी होगी और लोगों को गर्मी से राहत भी मिलेगी। हालांकि इस बारिश से किसी का नुकसान भी होगा यह किसी को पता नहीं था। यह वाकया वार्ड नंबर 22 लक्ष्मी गार्डन ओमवती पत्नी रमेश सिंह लगभग 35 साल से लक्ष्मी गार्डन में रह रहे हैं 50 गज के मकान में रहते है। ओमवती बड़ौत के धनोरी की रहने वाली हैं और इनके दो बच्चे हैं। जिसमें से एक बड़ा लड़का यहां रहता नहीं है जो कि दिल्ली शाहदरा में रहकर ऑटो चला कर अपना पेट पाल रहा है। छोटा बेटा मजदूरी करके अपनी मां और अपना पेट पाल रहा है।

बता दे घर की स्थिति भी कुछ खास नहीं है। हालांकि इस मकान की दूसरी मंजिल और छज्जा गिरने बांस की  लटकी बिजली की तारे भी नीचे आ गई गली वालों का कहना है कि हमने कई बार क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों व प्रशासन को अवगत कराया है लेकिन हमारी कोई सुनवाई नहीं होती है अच्छा हुआ कि कोई तारों की चपेट में  नही आया नही तो कोई बहुत बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। 
इस मामले की सूचना पाकर आम आदमी पार्टी की जिला उपाध्यक्ष भावना बिष्ट मौके पर पहुंची और उन्होंने स्थिति का जायजा लिया और पीड़िता को आश्वासन देते हुए कहा कि प्रशासनिक तौर पर जो भी मदद हो सकेगी हम अधिकारियों से मिलकर आपकी मदद करवाएंगे।
close