Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

देर रात दो सीओ, पांच इंस्पेक्टरों के तबादले


देर रात दो सीओ, पांच इंस्पेक्टरों के तबादले


देर रात दो सीओ, पांच इंस्पेक्टरों के तबादले


24x7 Ghaziabad News
गाजियाबाद।। शहर में बढ़ते अपराध के मद्देनजर एसएसपी अमित पाठक ने सोमवार देर रात दो सीओ और पांच इंस्पेक्टरों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है।
देर रात दो सीओ, पांच इंस्पेक्टरों के तबादले


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्राधिकारी कविनगर अभय कुमार मिश्र को क्षेत्राधिकरी इंदिरापुरम बनाया है। क्षेत्राधकारी इंदिरापुरम और यहां तैनात डिप्टी एसपी अंशु जैन को क्षेत्राधिकारी कविनगर बनाया है। 
इसके अलावा कप्तान ने पांच इंस्पेक्टरों का भी तबादला किया है। घूसखोरी के लगातार बढ़ रहे मामले और अपराध को देखते हुए कप्तान ने एसएचओ कविनगर अजय कुमार को क्राइम ब्रांच से संबद्ध कर दिया है। कविनगर की कमान इंदिरापुरम एसएचओ संजीव शर्मा को दी है। वहीं क्राइम ब्रांच की स्वाट टीम के प्रभारी इंस्पेक्टर संजय पांडेय को थाना इंदिरापुरम का प्रभारी बनाया है। थाना विजयनगर में तैनात इंस्पेक्टर किरण राज को महिला थाना प्रभारी और यहां तैनात प्रतिभा सिंह को कविनगर थाना में इंस्पेक्टर क्राइम के पद पर तैनात किया है।
close