लोनी तहसील एवं सब रजिस्ट्रार कैंपस में वृक्षारोपण कर मनाया एडवोकेट का जन्मदिन।
24x7 Ghaziabad News
लोनी तहसील एवं सब रजिस्ट्रार कैंपस में सोमवार को संजय शर्मा एडवोकेट के जन्मदिवस के अवसर पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम रखा गया। जिसमें मुख्य रूप से सब रजिस्ट्रार चतुर्थ लोनी बी. एस. वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि के साथ लोनी तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद कुमार, सचिव सतवेन्द्र बैसोया, कोषाध्यक्ष संजीव भाटी, सहसचिव जितेन्द्र पाटिल, पूर्व अध्यक्ष रविन्द्र बंसल, इस्तियाक खान, मनोज शर्मा, ओमबीर बैसोया, संजय शर्मा (पूर्व अध्यक्ष, लाम), जे. पी. शर्मा उर्फ राकेश, ईश्वर चौधरी, सादाब अली, लाम अध्यक्ष राजेश गुर्जर, जाहिद ताज अली, यूनुस खान, अनिल कर्दम, पंकज त्यागी, बाबू ए. नसीम, लोकेंद्र राणा, रामनिवास तंवर, नीति चौधरी, रियाजुद्दीन अल्वी, देवेन्द्र कुमार, राजेन्द्र कुमार, रविन्द्र पंचलोक, रामकुमार गौड़, मनोज डागर, प्रमोद शर्मा, गौहर जहां, नीरज डागर, जयवीर मावी, दिनेश कुमार शर्मा, रवि शर्मा, राकेश चौधरी, स्वर्णिमा सिंह, तुलसी गोस्वामी, शबिला ख़ातून, पूजा रानी, गौरव त्यागी, यूसुफ राणा, आकाश त्यागी, हाजी सरफराज, मनसूर अली उर्फ चुन्नू भाई, शिवानी सिंह एवं लोनी तहसील के सम्मानित अधिवक्ता एवं दस्तावेज लेखक साथी उपस्थित रहे।
सभी ने एक साथ मिलकर पहले वृक्षारोपण के कार्यक्रम को सफल बनाया तदोपरान्त आम पार्टी का आनंद लिया। सभी साथियों का दिल से हार्दिक आभार व्यक्त करता हूँ।