Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

लोनी | ऑटो चालकों ने भरी हुंकार, उनका होगा विधायक अबकी बार।

लोनी | ऑटो चालकों ने भरी हुंकार, उनका होगा विधायक अबकी बार।

लोनी | ऑटो चालकों ने भरी हुंकार, उनका होगा विधायक अबकी बार।


  • लोनी विधानसभा 2022 को लेकर अहम मुद्दों पर चर्चाएं हुई।
  • एनसीआर ऑटो चालकों ने समिति से दिल्ली परमिट वैधता बढ़वाने की रखी मांग।
लोनी।। ऑटो यूनियन सर्व धर्म संगम सेवा समिति ने रविवार को अपने कार्यालय पर ऑटो चालकों की मीटिंग का आयोजन किया जिसमें एनसीआर दिल्ली परमिट की अवधि को कम से कम 5 साल बढ़ाने और लोनी विधानसभा 2022 को लेकर अहम मुद्दों पर चर्चाएं हुई। इस दौरान सभी चालकों में अबकी बार अपना विधायक बनाने के लिए हुंकार भरी।
NCR ऑटो चालकों को दिल्ली प्रवेश पर हर 3 महीने या 6 महीनों में परेशानियों का सामना करना पड़ता है क्योंकि दिल्ली बुरारी अथॉरिटी द्वारा हर 3 महीने या 6 महीने की मोहर परमिट पर लगा दी जाती है। इसी प्रकार पिछले 3 वर्षो से चल रहा है लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकाला गया। इसीलिए रविवार को लोनी गाजियाबाद के एनसीआर ऑटो चालकों ने ऑटो यूनियन सर्व धर्म संगम सेवा समिति कार्यालय पहुंचकर मीटिंग में हिस्सा लिया और अपनी समस्या का समाधान करवाने की मांग रखी, एनसीआर ऑटो चालकों की दिक्कतों को देखते हुए ऑटो यूनियन सर्व धर्म संगम सेवा समिति द्वारा आश्वासन दिया गया की दिल्ली परमिट का समाधान कर कम से कम 5 वर्ष की वैधता बढ़वाई जाएगी।
ऑटो यूनियन सर्व धर्म संगम सेवा समिति और लोनी गाजियाबाद के ऑटो चालकों ने निर्णय लिया है कि इस बार लोनी में विधायक उसको बनाया जाएगा जो आपसी सौहार्द, भाईचारा और लोनी में प्रतिदिन की जरूरत की चीजे सरकारी स्कूल, डिग्री कॉलेज, सरकारी हॉस्पिटल, सस्ती बिजली, साफ पानी, लोनी से पानी की निकासी, बरसात में गड्ढों में तब्दील न होने वाली सड़के, साफ सफाई आदि समयानुसार करने में सक्षम होना चाहिए।
मौके पर अध्यक्ष शानू खान, उपाध्यक्ष सतीश भारद्वाज, उपाध्यक्ष सखावत अंसारी, कोषाध्यक्ष शद्दन सिद्दीकी, मोहम्मद रिजवान, लक्ष्मीकांत शर्मा, लुकमान खान, प्रदीप कुमार, आरिफ मलिक, सोनी कुरेशी, विवेक राठौड़, रामाशीष कुमार, नूरूल हसन आदि कई जिम्मेदार साथियों के साथ सैकड़ों ऑटो चालक उपस्थित रहे।
close