Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

ग्राम सभा सिखेड़ा हजारी में विधिक साक्षरता शिविर किया आयोजन

ग्राम सभा सिखेड़ा हजारी में विधिक साक्षरता शिविर किया आयोजन
24x7 Ghaziabad News
ग्राम सभा सिखेड़ा हजारी में विधिक साक्षरता शिविर का किया गया आयोजन उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के प्लान एक्शन 2020- 21 के अनुपालन में जितेंद्र कुमार सिन्हा जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में नेहा रुंगटा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेश पर तहसील विधिक सेवा समिति मोदीनगर गाजियाबाद के क्षेत्राधिकार में कार्यालय ग्राम पंचायत सिखेड़ा हजारी में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन प्रकाश सिंह तहसीलदार मोदीनगर के नेतृत्व में किया गया।
ग्राम सभा सिखेड़ा हजारी में विधिक साक्षरता शिविर किया आयोजन
जिसकी अध्यक्षता राजस्व निरीक्षक संजय ने की तथा संचालन शहजाद अली जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजियाबाद ने किया शिविर की अध्यक्षता कर रहे संजय राजस्व निरीक्षक तहसील मोदीनगर ने संविधान में प्रदत्त मौलिक कर्तव्यों की जानकारी दी। 
उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान में नागरिकों के 11 कर्तव्य बताए गए हैं। भारत के प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य है कि संविधान का पालन करें और उसके आदर्शों संस्थाओं और राष्ट्र ध्वज राष्ट्रगान का आदर करें। स्वतंत्रता के लिए हमारे राष्ट्रीय आंदोलन को प्रेरित करने वाले कुछ आदर्शों को हृदय में संजोए रखें भारत की प्रभुता एकता और अखंडता की रक्षा करें। प्रत्येक माता-पिता का यह कर्तव्य है कि 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों को प्राथमिक शिक्षा प्रदान करें। 

इस कार्यक्रम में  वीडियो के माध्यम से शिविर में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों को विधिक साक्षरता शिविर की जानकारी उपलब्ध कराई शिविर में उपस्थित कमालुद्दीन सहायक  परामर्शदाता अमूल्य वित्तीय साक्षरता केंद्र ने बैंक की विभिन्न योजनाएं कृषि एवं स्वरोजगार के लिए ऋण योजनाओं तथा भारत सरकार के सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई।

शिविर में उपस्थित प्रीति चौधरी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजियाबाद के द्वारा प्रधानमंत्री डिजिटल साक्षरता अभियान तथा ला मिनिस्ट्री एवं आईटी मिनिस्ट्री के संयुक्त रूप से संचालित टेली ला प्रोजेक्ट आदि योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई गई। 

शिविर में उपस्थित महेश यादव नामित अधिवक्ता के द्वारा निशुल्क वकील मध्यस्था केंद्र लोक अदालत आदि के संबंध में जागरूक किया शिविर का संचालन कर रहे शहजाद अली ने श्रम विभाग ने उत्तर प्रदेश भवन एवं संनिर्माण कर्मकार योजना के अंतर्गत संचालित योजनाओं के बारे में जागरूक किया तथा क्षेत्रीय लेखपाल प्रमोद कुमार ने तहसील मोदीनगर से संचालित विभिन्न योजनाओं एवं महिला सशक्तिकरण एवं महिला स्वयं सहायता समूह योजना की जानकारी उपलब्ध कराई।

शिविर में उपस्थित स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र मुरादनगर से चिकित्सा अधिकारी ने आयुष्मान योजना की जानकारी वह कोविड-19 का कड़ाई से पालन वह कोविड-19 से बचाव की जानकारी उपलब्ध तथा इस मौके पर निशुल्क हेल्थ चेक अप व दवाइयों का वितरण भी कराया गया कराई जिला रोजगार कार्यालय से उपस्थित नरेंद्र कुमार ने रोजगार कार्यालय से संचालित योजनाओं की जानकारी शिविर का समापन भावना सैनी प्राविधिक स्वयंसेवक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजियाबाद ने धन्यवाद देकर किया शिविर में ग्राम के गणमान्य व्यक्ति एवं महिलाओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
close