Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

लोनी | नवविवाहिता ने की आत्महत्या, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप।


लोनी | नवविवाहिता ने की आत्महत्या, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप।

24x7 Ghaziabad News
लोनी। प्रमोद गर्ग
लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के सोनिया नगर में मंगलवार देर शाम नवविवाहिता द्वारा आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। मायके वालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है। मौके पर पुलिस जांच में जुटी है।
मोहम्मद नूरुद्दीन निवासी चित्रा बिहार कृष्णा नगर दिल्ली ने बताया कि उसने अपनी बेटी नसीबा परवीन 18 वर्ष की शादी 21 मार्च 2021 को इकराम मोहम्मद जमील निवासी सोनिया नगर थाना लोनी बॉर्डर के साथ उचित दान दहेज के साथ की थी। आरोप है कि लड़की को दहेज के लिए परेशान करते थे एवं मारते पीटते थे  मंगलवार देर शाम जमील द्वारा सूचना दी गई कि उनकी लड़की ने आत्महत्या कर ली है। उन्होंने आकर देखा तो लड़की कमरे में नीचे पड़ी थी। पैरों में चोट के निशान भी थे। मोहम्मद नूरुद्दीन ने बताया कि उन्होंने आकर पुलिस को सूचना दी पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।
close