Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

लोनी | पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल सहित दो वाहन चोर गिरफ्तार

लोनी | पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल सहित दो वाहन चोर गिरफ्तार

24x7 Ghaziabad News
लोनी। प्रमोद गर्ग
एसएसपी गाजियाबाद द्वारा वाहन चोरी करने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गाजियाबाद एवं क्षेत्र अधिकारी लोनी के निर्देशन में थाना लोनी पुलिस द्वारा वाहन चोरी करने वालों के विरुद्ध की जा रही है कठोर कानूनी कार्यवाही। लोनी तिराहा पर पुलिस टीम, उपनिरीक्षक अखिलेश उपाध्याय, हेड कांस्टेबल राजीव कुमार, कांस्टेबल गौरव द्वारा चेकिंग अभियान के दौरान दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। 

चेकिंग के दौरान पुलिस को सामने खड़ा देख दोनों शातिर वाहन चोरों ने भागने की कोशिश की वहीं पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को धर दबोचा। 

पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम नसरुद्दीन पुत्र रियाजुद्दीन निवासी चमन विहार थाना टोनिका सिटी जनपद गाजियाबाद उम्र 25 वर्ष और मनोज पुत्र जगत सिंह निवासी मिलन गार्डन थाना सोनिया विहार उम्र करीब 27 वर्ष दिल्ली बताया। 
पुलिस द्वारा जामा तलाशी के दौरान दोनों अभियुक्तों से पूछताछ करने पर पता चला कि जिस बाइक पर दोनों अभियुक्त सवार थे वो मोटरसाइकिल चोरी की है।

लोनी थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दोनों शातिर किस्म के अपराधी हैं और दोनों अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास रहा है। पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान दोनों शातिर चोरों को चोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया है।पुलिस द्वारा संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
close