Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

लोनी | सट्टे की खाईवाड़ी करते सटोरिए को पुलिस ने धर दबोचा।


लोनी | सट्टे की खाईवाड़ी करते सटोरिए को पुलिस ने धर दबोचा।

24x7 Ghaziabad News
लोनी। प्रमोद गर्ग
लोनी कोतवाली पुलिस ने सट्टे की खाई वाली करने वालों के विरुद्ध चलाएं जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गाजियाबाद एवं क्षेत्र अधिकारी लोनी के निर्देशन में थाना लोनी पुलिस टीम उप निरीक्षक विशाल सिंह चौकी प्रभारी अशोक विहार थाना लोनी, कांस्टेबल नितिन कुमार द्वारा सट्टे की खाईवाड़ी करने वाले अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।

लोनी थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र में सट्टे की खाईवाडी करने वाले अभियुक्तों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने अपना नाम इरफान पुत्र आशिक अली निवासी आमिर मेडिकल वाली गली अशोक विहार थाना लोनी बताया। 
वहीं पुलिस टीम द्वारा जामा तलाशी में अभियुक्त के पास से एक मोबाइल जिओ कंपनी वे दूसरे परिंदे में 660 रुपए की नगदी वे दो सट्टा पर्ची एक गत्ता एक पेन बरामद हुआ है।पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
close