साहिबाबाद के व्यापारियों ने प्रभारी निरीक्षक साहिबाबाद के तबादले पर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए दी विदाई।
24x7 गाजियाबाद न्यूज़
गाजियाबाद।। साहिबाबाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विष्णु कौशिक के तबादले पर साहिबाबाद के व्यापारियों ने फूल माला पहनाकर व मिठाईया खिला कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए दी विदाई।
साहिबाबाद राष्ट्रीय व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रधान प्रवीण भाटी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल लाजपत नगर व्यापार संगठन के अध्यक्ष ठाकुर सुखिबर सिंह, महामंत्री मोहित शर्मा, श्याम पार्क अध्यक्ष महिपाल सिंह, साहिबाबाद कोतवाल प्रभारी निरीक्षक के कार्यालय उनको विदाई देने पहुँचे।
कोतवाल प्रभारी निरीक्षक के विदाई समारोह में क्षेत्र की जनता व व्यापारियों ने उनकी कार्य की प्रशंसा की। अक्सर जनता को पुलिस विभाग से कई तरह की शिकायत रहती है लेकिन जब कोई पुलिस वाला अपने कार्य से जनता के दिल में अपनी जगह बना लेता है तो जनता भी उन्हें पूरा सम्मान देती है। साहिबाबाद कोतवाल प्रभारी निरीक्षक विष्णु कौशिक के ट्रांसफर पर क्षेत्र के कई व्यापारी संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने आकर थाना साहिबाबाद के प्रभारी विष्णु कौशिक की विदाई समारोह को यादगार बना दिया। उनका फूल माला पहनाकर व उनके पैर छू कर यादगार बनाया। उनके कार्य कुशलता से क्षेत्र में कभी कोई बड़ी वारदात नहीं हुई। बड़े से बड़े मामलों को उन्होंने अपनी समझ बूझ से सुलझा दिया। जनता के बीच उनका व्यवहार प्रेम पूर्वक बना रहा।
विदाई समारोह में लाजपत नगर व्यापार संगठन के संस्थापक हिमांशु शर्मा ने कोतवाल प्रभारी की उपलब्धियां गिनाते हुए बताया कि क्षेत्र की जनता के लिए जो कोतवाल प्रभारी ने वैश्विक कोरोना महामारी में दिन रात मेहनत कर हर संभव प्रयास कर कोरोनावायरस बम विस्फोट होने से साहिबाबाद क्षेत्र की जनता को बचा कर रखा यह काबिले तारीफ है।
महामंत्री मोहित शर्मा ने कहा कि कोतवाल प्रभारी निरीक्षक हर छोटी से छोटी बड़ी से बड़ी घटनाओं पर संज्ञान लेकर हर प्रयास कर कार्रवाई करते थे हम लोगों ने भी व्हाट्सएप के माध्यम से भी उनको कोई सूचना की तो वह तत्काल व्हाट्सएप के माध्यम से भी सुनवाई करते थे। उनका कार्यकाल कभी भुला नहीं जाएगा।
विदाई समारोह में ठाकुर सुखिबर सिंह,मोहित शर्मा, उमेश चंद गुप्ता, अदित्य सिंह, हरिओम त्यागी,अनिल शर्मा, प्रसांत पटेल,राजेश चौहान, संजय अरोरा, मनीष भारद्वाज, चौधरी महिपाल सिंह, मनीष वर्मा, गोपाल गुप्ता,राहुल, दुर्विजय शर्मा, संजय, मोंटू जैन,विकाश चुग, नरेश चौहान, अनिल शर्मा, सुनील सिन्हा, आदि व्यापारी उपस्थित रहे।